Advertisement
अब भी नहीं कट रहा ऑनलाइन लगान
रांची: जमीन का ऑनलाइन लगान रसीद नहीं कट रहा है. इससे परेशान लोग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. रजिस्टर-2 के आधार पर रसीद कट भी रही है, तो उसमें कई तरह की त्रुटियां आ रही हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी विभाग से मंतव्य ले रहे हैं. भूमि-सुधार विभाग को पत्र लिखकर ऑनलाइन […]
रांची: जमीन का ऑनलाइन लगान रसीद नहीं कट रहा है. इससे परेशान लोग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. रजिस्टर-2 के आधार पर रसीद कट भी रही है, तो उसमें कई तरह की त्रुटियां आ रही हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी विभाग से मंतव्य ले रहे हैं. भूमि-सुधार विभाग को पत्र लिखकर ऑनलाइन की प्रक्रिया काे सरल करने का आग्रह किया जायेगा. यह दिक्कत पिछले छह माह से बरकरार है. परेशानी तभी से शुरू हुई, जब से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है.
अधिकारी लगातार बैठक कर इन त्रुटियों की समीक्षा कर रहे हैं. डीसी मनोज कुमार ने सभी अंचल निरीक्षकों को निर्देश भी दिया है कि जमीन की जांच अपने स्तर से जांच कर इंट्री करें. ऑनलाइन प्रक्रिया में लगातार त्रुटियां आ रही हैं.
इसलिए आ रही है परेशानी : खतियान और रजिस्टर-2 के लिंक करने के बाद ही लगान रसीद कटता है. परंतु, कई जगहों का खतियान ही नहीं है, जिस वजह से लगान रसीद नहीं कट पा रहा है. खतियान नहीं होने की वजह से रजिस्टर-2 का मिलान नहीं हो पा रहा है. इस वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.
विभाग से मंतव्य मांगा गया है. विभाग से सॉफ्टवेयर में बदलाव करने का आग्रह किया गया है. ताकि, लगान रसीद कटने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके.
अंजनी मिश्रा, अपर समाहर्ता रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement