रांची: हॉर्स ट्रेडिंग-2012 में आरोप गठन की कार्रवाई एक सप्ताह के लिए टल गयी है. आरोपी आरके अग्रवाल द्वारा एक सप्ताह का समय दिये जाने की मांग को अदालत ने स्वीकार कर लिया. साथ ही आरोप गठन के लिए 14 फरवरी की तिथि तय की.
सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में सात फरवरी को हॉर्स ट्रेडिंग-2012 में आरोप गठन की तिथि तय की थी. निर्धारित तिथि पर आरोपी अग्रवाल को जेल से कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी की ओर से विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप गठन के मुद्दे पर और एक सप्ताह के लिए समय की मांग की गयी. विशेष न्यायाधीश ने यह कहते हुए एक सप्ताह के लिए आरोप गठन की कार्रवाई टाल दी कि अब इस मामले में आरोपी को और समय नहीं मिलेगा. अंतिम बार आरोपी के अनुरोध को स्वीकार किया जा रहा है.
सीता की याचिका पर सुनवाई 12 को
हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव 2012 में हुए हॉर्स ट्रेडिंग मामले की आरोपी विधायक सीता सोरेन की क्वैशिंग याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने कुर्की जब्ती वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अब याचिका पर 12 फरवरी को सुनवाई होगी. उल्लेखनीय है कि विधायक सीता सोरेन की ओर से क्वैशिंग याचिका दायर की गयी है. निचली अदालत द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट जारी करने के फैसले को चुनौती दी गयी है. सीबीआइ की विशेष अदालत ने वारंट जारी किया है.