रांची: आरडीसीआइएस में लोहा एवं इस्पात निर्माण के क्षेत्र में ऑटोमेशन एवं सूचना तकनीक पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शुक्रवार को संपन्न हो गया. समापन सत्र में 33 तकनीकी आलेख प्रस्तुत किये गये. पांच निर्माताओं द्वारा तकनीकी आलेख प्रस्तुत किये गये.
छह विदेशी प्रतिनिधियों ने भी आलेख प्रस्तुत किये. सभी आलेखों में ऑटोमेशन एवं सूचना तकनीक का प्रयोग कर इस्पात उद्योग में अभिनव समाधान पर प्रकाश डाला गया.
समापन समारोह की अध्यक्षता मेकन के निदेशक अभियंत्रण एसएस तोरका ने की. सेमिनार में आरके विजयवर्गीय, नीरज माथुर, भयामंता बरदोलाइन, अरी रै नतला ने भी अपने विचार व्यक्त किये.