Advertisement
जीपीएस से पीसीआर की निगरानी शुरू
रांची : राजधानी के विभिन्न स्थानों पर तैनात 28 पीसीआर पर जीपीएस के जरिये निगरानी का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. एसएसपी ने बताया कि पीसीआर में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. […]
रांची : राजधानी के विभिन्न स्थानों पर तैनात 28 पीसीआर पर जीपीएस के जरिये निगरानी का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी.
एसएसपी ने बताया कि पीसीआर में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. अब यह काम पूरा हो चुका है. बुधवार की शाम राजधानी के सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को ट्रायल कर बताया गया था कि जीपीएस सिस्टम के जरिये पीसीआर पर कैसे निगरानी रखनी है और उनसे कैसे काम करना है.
एसएसपी ने बताया कि आम लोगों से यह शिकायतें मिलती थीं कि पीसीआर काम नहीं करता है. इसका क्या फायदा हुआ. पीसीआर का काम किसी घटना के बाद कार्रवाई करना है, लेकिन आम लोग यह शिकायत करते थे कि घटना के बाद पीसीआर नहीं पहुंचता है. पीसीआर के काम पर ऑनलाइन निगरानी रखी जा सके, इसके लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है. जीपीएस लगाने से कई फायदे भी हुए हैं. अब पीसीआर में तैनात लोग अपने लोकेशन या दूसरी बातों के बारे में गलत जानकारी नहीं दे पायेंगे. जीपीएस को सभी पुलिस अफसरों के मोबाइल से भी कनेक्ट कर दिया गया है. अब पीसीआर का बेहतर प्रयोग किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement