आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 19 अगस्त को हुई बैठक में कहा था कि दो अक्तूबर को मॉडल हज हाउस का शिलान्यास कर निर्माण शुरू किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे मुसलमानों में निराशा है़ कुछ लोगों ने कहा है कि सरकार की उदासीनता के कारण मामला लटका है़.
बैठक की अध्यक्षता लतीफ आलम व संचालन अरशद जिया ने किया़ इस अवसर पर हाजी मोकीद, सजाउद्दीन अंसारी, सज्जाद खान, आलम खान, मो नासिर, हाजी समसुद्दीन, जैनुल आबदीन, मो हसन, मो अनवर, छोटू खान, अंजर अहमद, अकबर हुसैन, मो इमरान, मो फुरकान, मो जियाउद्दीन, मो शाद, मो तारिक, मो आफताब, अफजल हुसैन, मो आलिम आदि मौजूद थे़