23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज हाउस का शिलान्यास नहीं होने से नाराजगी, मुसलिम महापंचायत में होगा निर्णय

रांची: यदि सरकार ने 15 नवंबर तक हज हाउस का शिलान्यास व निर्माण शुरू नहीं कराया, तो 20 नवंबर को ईदगाह मैदान कडरू में मुसलिम महापंचायत में इस विषय पर सामूहिक निर्णय लिया जायेगा़ यह फैसला आॅल मुसलिम यूथ एसोसिएशन व अंजुमन इसलामिया कडरू की बैठक में लिया गया़. आमया के अध्यक्ष एस अली ने […]

रांची: यदि सरकार ने 15 नवंबर तक हज हाउस का शिलान्यास व निर्माण शुरू नहीं कराया, तो 20 नवंबर को ईदगाह मैदान कडरू में मुसलिम महापंचायत में इस विषय पर सामूहिक निर्णय लिया जायेगा़ यह फैसला आॅल मुसलिम यूथ एसोसिएशन व अंजुमन इसलामिया कडरू की बैठक में लिया गया़.

आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 19 अगस्त को हुई बैठक में कहा था कि दो अक्तूबर को मॉडल हज हाउस का शिलान्यास कर निर्माण शुरू किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे मुसलमानों में निराशा है़ कुछ लोगों ने कहा है कि सरकार की उदासीनता के कारण मामला लटका है़.

बैठक की अध्यक्षता लतीफ आलम व संचालन अरशद जिया ने किया़ इस अवसर पर हाजी मोकीद, सजाउद्दीन अंसारी, सज्जाद खान, आलम खान, मो नासिर, हाजी समसुद्दीन, जैनुल आबदीन, मो हसन, मो अनवर, छोटू खान, अंजर अहमद, अकबर हुसैन, मो इमरान, मो फुरकान, मो जियाउद्दीन, मो शाद, मो तारिक, मो आफताब, अफजल हुसैन, मो आलिम आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें