21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का दामन थाम सकते हैं लोकनाथ व सुनील साहू

रांची: आजसू नेता सह पूर्व विधायक लोकनाथ महतो व झाविमो के तत्कालीन महासचिव सुनील साहू भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सहमति प्रदान कर दी है. सूत्रों के अनुसार दोनों नेता दुर्गापूजा के बाद विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. हाल ही में दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात […]

रांची: आजसू नेता सह पूर्व विधायक लोकनाथ महतो व झाविमो के तत्कालीन महासचिव सुनील साहू भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सहमति प्रदान कर दी है. सूत्रों के अनुसार दोनों नेता दुर्गापूजा के बाद विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. हाल ही में दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर भाजपा में शामिल होने की इच्छा जतायी थी.

इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जतायी है. भाजपा ने लोकनाथ महतो को सामने लाकर बड़कागांव में डैमेज कंट्रोल को लेकर रणनीति बनायी है. लोकनाथ महतो बड़कागांव के पूर्व विधायक रह चुके हैं. यहां पर इनकी अच्छी पकड़ है. एक नवंबर 2013 को भाजपा के अंदरुनी झगड़े के कारण श्री महतो भाजपा छोड़ कर आजसू में शामिल हो गये थे. इसके बाद से बड़कागांव में भाजपा का संगठन मजबूती के साथ खड़ा नहीं हो पाया है.

भाजपा सूत्रों के अनुसार श्री महतो के भाजपा में शामिल होने से इस क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदल सकता है. फिलहाल बड़कागांव में हुए गोलीकांड को लेकर विपक्षी दल सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. यहां पर पार्टी का कोई कद्दावर नेता नहीं होने की वजह से पार्टी क्षेत्र के लोगों के बीच अपनी बात नहीं पहुंचा पा रही है. भाजपा श्री महतो का इस्तेमाल डैमेज कंट्रोल के रूप में करने की तैयारी कर रही है. श्री महतो पिछले दिनों चिता सत्याग्रह में भी बैठे थे. इधर सुनील साहू को सामने रख कर भाजपा झाविमो के खिलाफ मोरचा खोल सकता है. वह झाविमो की सक्रिय रूप से जुड़े थे.
अरविंद सिंह भी हैं भाजपा के संपर्क में : झाविमो नेता सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी भाजपा के संपर्क में हैं. इनके भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही है. हालांकि इन्हें कब पार्टी में शामिल कराया जायेगा, इसको लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि उन्हें जल्द भाजपा में शामिल कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें