Advertisement
मामला टंडवा डैम के बांध में कटाव होने का, रिसाव की सूचना पर अलर्ट नहीं हुए थे अभियंता-ठेकेदार
रांची: टंडवा डैम के बांध में रिसाव होने की सूचना ग्रामीणों ने लघु सिंचाई प्रमंडल के अभियंताओं को दी थी. रिसाव की सूचना बांध जीर्णोद्धार का काम करनेवाले ठेकेदार को भी दी गयी थी. लेकिन सावधानी नहीं बरती गयी. एसडीओ चतरा ने डीसी को भेजी अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है. एसडीओ की रिपोर्ट […]
रांची: टंडवा डैम के बांध में रिसाव होने की सूचना ग्रामीणों ने लघु सिंचाई प्रमंडल के अभियंताओं को दी थी. रिसाव की सूचना बांध जीर्णोद्धार का काम करनेवाले ठेकेदार को भी दी गयी थी. लेकिन सावधानी नहीं बरती गयी. एसडीओ चतरा ने डीसी को भेजी अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है. एसडीओ की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अगर पूर्व में मिली सूचना पर समय रहते पानी के रिसाव को रोका जाता, तो 13 अगस्त को बड़ा कटाव नहीं होता और तीन पंचायतों की फसल बरबाद नहीं होती.
एसडीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिसाव अधिक होने पर 12 अगस्त की रात में करीब 10 बजे ग्रामीणों ने इसकी सूचना उन्हें (एसडीओ) भी दी थी. रात में ही विभाग एसडीओ ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता लियाकत अली, प्रतापपुर के बीडीओ और थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी थी. 13 अगस्त की सुबह करीब सात बजे सभी अधिकारी कटाव स्थल पर पहुंचे. तब तक समय बहुत बीत चुका था और डैम से पानी का लिकेज बहुत ज्यादा हो गया था. इस कारण इसे रोकने के सारे प्रयास विफल हो गये और डैम टूट गया. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को अलर्ट करने और निचले इलाके में रहनेवाले लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की वजह से जान-माल की क्षति नहीं हुई.
ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की अनुशंसा : टंडवा डैम का बांध बहने की घटना व विभिन्न स्तरों से की गयी जांच रिपोर्ट मिलने के बाद चतरा के डीसी संदीप कुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिख कर संबंधित ठेकेदार की कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने की अनुशंसा की है. डीसी ने अपने पत्र में कहा है कि लापरवाही या गलत मंशा के कारण योजना का काम अब तक आधा-अधूरा है. बांध में रिसाव होने की सूचना नैना इंटरप्राइजेज के सियाराम कश्यप को दूरभाष पर दी गयी थी. लेकिन ठेकेदार या उनका कोई प्रतिनिधि डैम पर नहीं पहुंचे. इसलिए सरकारी काम में लापरवाही बरतने के लिए इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड की जाये और दंडात्मक कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement