23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्ड का स्थापना दिवस मनाया गया

रांची : राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) का स्थापना दिवस सह गांधी जयंती समारोह रविवार को हेहल स्थित साउथ कैंपस में मनाया गया. इस मौके पर निदेशक वंदना डाडेल व अन्य ने महात्मा गांधी व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यहां दो दिनों से चल रही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को […]

रांची : राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) का स्थापना दिवस सह गांधी जयंती समारोह रविवार को हेहल स्थित साउथ कैंपस में मनाया गया. इस मौके पर निदेशक वंदना डाडेल व अन्य ने महात्मा गांधी व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यहां दो दिनों से चल रही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.
इन्हें पुरस्कृत किया गया
निबंध प्रतियोगिता (पंचायती राज प्रतिनिधि ) : कुनूल होरो व मुखिया कोलेबिरा प्रथम, लक्ष्मी नारायण चौरसिया व पंचायत सदस्य, बुढ़मू द्वितीय व गुड्डी देवी, मुखिया लेस्लीगंज तृतीय रहे.
क्विज प्रतियोगिता-बीएफटी : पहला स्थान-सुखदेव महतो व चतुर्भुज महतो, दूसरा स्थान-जोको सिंह खूटिया व दुंबी जामुदा, तीसरा स्थान स्नेहाशिष साहू व चंद्रमोहन महतो.
रंगोली प्रतियोगिता-बीएफटी : पहले स्थान पर सादरी मुरमू, संध्या रजक, कविता सिंह, जोबारानी पाल, दूसरे स्थान पर चुंदरी लागुरी, अजीत कालिंदी, निशा कुमारी, पंचानन बेसरा व तीसरे स्थान पर स्नेहाशिष साहू, लीलावती कुमारी, लक्ष्मी उरांव व बलराम प्रधान रहे.
चित्रकला (कक्षा पांच से आठ तक) : शुभांशु बोस प्रथम, सुखदेव उरांव द्वितीय व नीलम तिर्की तृतीय रहे.
चित्रकला (कक्षा नौ से 10) : पुष्पा कुमारी प्रथम, सूरज रजवार द्वितीय व पंकज कुमार तृतीय रहे.
निबंध प्रतियोगिता-अंगरेजी
सौम्या श्रीनिधि प्रथम, रंजीत तिवारी द्वितीय व अरचन प्रकाश मंडल तृतीय.
निबंध प्रतियोगिता हिंदी : प्रथम सुमन कुमारी, द्वितीय प्रीति कुमारी व हरीष चंद्र महतो तथा तृतीय अनुजा मिश्रा, आयुष वर्मा व अोम प्रकाश महतो.
राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता-पंचायत प्रतिनिधि : प्रथम अजय सिंह, अनिल महतो व मुकेश कुमार राम, द्वितीय महेश्वर हांसदा व तरुणी सिंह तथा तृतीय पंकज टुडू, प्रबोध सोरेन व छोटेलाल कोल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें