आयोजन में जगजीवन राम संसदीय अद्ययन व राजनीतिक शोध संस्थान पटना व एकल नारी सशक्ति संगठन/शार्क झारखंड का पूरा सहयोग रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त ने शहरी परिवहन में साइकिल रिक्शा के योगदान व चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किये. आइआइटी दिल्ली में ट्रांसपोर्ट प्लानिंग को-ऑर्डिनेटर चीफ प्रो गीतम तिवारी ने कहा कि साइकिल रिक्शा शहरी परिवहन व्यवस्था का सशक्त माध्यम है. उन्होंने इसे बढ़ावा देने पर जोर दिया. इससे पूर्व आइडीएस, दिल्ली द्वारा रांची में साइकिल रिक्शे के आगाज आैर अस्तित्व की कहानी नामक अध्ययन रिपोर्ट का लोकार्पण किया गया. रिपोर्ट में रिक्शा परिचालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. मौके पर नान्हू प्रसाद, राजेंद्र रवि, राधेश्याम आदि थे.
Advertisement
ट्रैफिक प्लान बनाये सरकार : बाबूलाल मरांडी
रांची: जीइएल चर्च कंपाउंड परिसर स्थित एचआरडीसी सभागार में शनिवार को रांची शहर के साइकिल रिक्शे की अध्ययन रिपोर्ट को लेकर परिचर्चा हुई. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग में साइकिल रिक्शे के परिचालन पर रोक लगायी गयी है, जो कहीं से उचित नहीं है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोक लगाने की […]
रांची: जीइएल चर्च कंपाउंड परिसर स्थित एचआरडीसी सभागार में शनिवार को रांची शहर के साइकिल रिक्शे की अध्ययन रिपोर्ट को लेकर परिचर्चा हुई. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग में साइकिल रिक्शे के परिचालन पर रोक लगायी गयी है, जो कहीं से उचित नहीं है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोक लगाने की वजह से रिक्शा चालकों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है. यह सब सरकार की अदूरदर्शिता के कारण हुआ है. राज्य सरकार विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाये.
श्री मरांडी ने कहा कि कम दूरी तय करने में साइकिल रिक्शा सुविधाजनक है. यह प्रदूषण रहित व्यवस्था है.परिचर्चा का आयोजन इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड सस्टेनेबिलिटी (आइडीएस) दिल्ली की अोर से किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement