Advertisement
सात साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
धनबाद: गिरफ्तार लोगों में छह जामताड़ा व एक वासेपुर धनबाद का है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी डीएन बंका, बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार व पाथरडीह थानेदार प्रदीप मिंज भी मौजूद थे. बरामद सामान : लैपटॉप एक, […]
धनबाद: गिरफ्तार लोगों में छह जामताड़ा व एक वासेपुर धनबाद का है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर सिटी एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी डीएन बंका, बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार व पाथरडीह थानेदार प्रदीप मिंज भी मौजूद थे.
बरामद सामान : लैपटॉप एक, मोबाइल 10, कार्ड स्वीप मशीन एक, विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड 14, डोंगल तीन, विभिन्न बैंकों का पासबुक सात, चेकबुक 19, विभिन्न मोबाइल कंपनियों का सीम कार्ड-11, सेफनेट का डाडा प्रोटेक्शन कीट, वापर बैंक, आधार कार्ड, डीएल व पैन कार्ड व 20 हजार पांच सौ रुपये नगद.
पुलिस टीम के सदस्य : धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार व पाथरडीह थानेदार प्रदीप मिंज, कांस्टेबल निर्मल कांत, राधा कुमार, अमित कुमार साहू, मनीष कुमार पांडेय, मो इरफान अहमद, संजय कुमार महतो, पंकज सिंह, विजय दास, आफताब आलम, मो अमीरूल हक, उमेश कुमार, मंटू कुमार, मुकेश कुमार, दामोदर कुमार महतो, जवाहर लाल महथा, करीम अंसारी, नरेश गोप व विशेश्वर महथा.
ये पकड़े गये
मनीष कुमार रजक (पिता बिंदा रजक, रघुनाथ नगर, कोलाकुसमा), शाह एय्याज खान (पिता शाह मुमताज खान, करीमगंज, वासेपुर), मंतोष दास पिता शंकर दास, विश्वजीत दास पिता ठाकुर दास, निरंजन दास (पिता सुधीर दास सीताकांटा, थाना करमाटांड़, जिला जामताड़ा), कपिलदेव दास (पिता कमल किशोर, सुगापहाड़ी, करमाटांड़, जामताड़ा), प्रदीप कुमार दास (पिता शिवलाल दास कौरों, जामताड़ा).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement