-कॉल सेंटर के कर्मचारी को लूट कर भाग रहे थे
-बाइक, कारतूस व मोबाइल बरामद
रांचीः कॉल सेंटर से डय़ूटी के बाद पैदल जा रहे अजीत केरकेट्टा पर मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे बाइक सवार लुटेरों ने हमला बोला और उसके पास से पर्स और मोबाइल लूट कर फरार हो गये. ठीक उसी वक्त अरगोड़ा थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस को अजीत ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत पल्सर बाइक (जेएच 03-6179) का पीछा किया और पांच मिनट के अंदर पीछा कर दो अपराधियों को धर दबोचा.
अपराधियों के पास से बाइक समेत कारतूस व मोबाइल बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में अरविंद शर्मा (पांकी) और आशीष कुमार (डालटेनगंज) शामिल है. दोनों मधुकम में किराये के मकान में रहते हैं. थानेदार अरविंद कुमार के अनुसार अजीत केरकेट्टा पैदल ही बरियातू के पाहन टोली जाने के लिए निकला था. उसका भाई उसे लेने आ रहा था. वह कडरू रिलायंस फ्रेश के समीप पहुंचा ही था कि अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट की. पुलिस के अनुसार आरोपी अरविंद शर्मा अपर बाजार के एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान में काम करता है.