Advertisement
इंटरमीडिएट कॉलेजों में कम हुई पांच हजार सीटें
रांची : राज्य के लगभग एक दर्जन से अधिक इंटर कॉलेजों की सीट में कमी कर दी गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कमेटी गठित कर सीट निर्धारण को लेकर कॉलेजों की जांच करायी थी. कमेटी ने कॉलेजों के संसाधन की जांच की. जांच में जहां 50 से अधिक कॉलेजों में आवश्यकता अनुरूप सीट बढ़ोतरी […]
रांची : राज्य के लगभग एक दर्जन से अधिक इंटर कॉलेजों की सीट में कमी कर दी गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कमेटी गठित कर सीट निर्धारण को लेकर कॉलेजों की जांच करायी थी.
कमेटी ने कॉलेजों के संसाधन की जांच की. जांच में जहां 50 से अधिक कॉलेजों में आवश्यकता अनुरूप सीट बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गयी. वहीं लगभग एक दर्जन से अधिक इंटर कॉलेजों के बढ़ी हुई सीट पर नामांकन लेने पर रोक लगा दी गयी. इससे कॉलेजों में लगभग पांच हजार सीटें कम हो गयीं. जांच कमेटी ने कॉलेज के निरीक्षण के दौरान पाया कि बिना आवश्यक संसाधन के कॉलेजों में पूर्व में सीट बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गयी थी.
कॉलेज के पास न तो भवन था न ही शिक्षक. अधिकांश कॉलेजों में साइंस संकाय में सीट में कमी की गयी है. कॉलेजों के पास विज्ञान संकाय की पढ़ाई के लिए सभी विषय के शिक्षक नहीं थे, न ही प्रयोगशाला. कॉलेजों में आवश्यक संसाधन होने पर कॉलेज अगले सत्र से फिर से सीट बढ़ोतरी का प्रस्ताव दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement