19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस आम जनता की नौकर

कोऑपरेटिव के प्रत्येक गेट पर सीसीटीवी लगाने का अनुरोध रांची : अशोक नगर में नवनिर्मित टीओपी का उदघाटन मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय ने किया. इस अवसर पर डीजीपी ने कहा : टीओपी का निर्माण जनसेवा के लिए किया गया है. अब अशोक नगर के लोगों को अरगोड़ा थाने का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. पुलिस […]

कोऑपरेटिव के प्रत्येक गेट पर सीसीटीवी लगाने का अनुरोध
रांची : अशोक नगर में नवनिर्मित टीओपी का उदघाटन मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय ने किया. इस अवसर पर डीजीपी ने कहा : टीओपी का निर्माण जनसेवा के लिए किया गया है. अब अशोक नगर के लोगों को अरगोड़ा थाने का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. पुलिस आम जनता की नौकर है. बस आवश्यकता इस बात की है कि आमलोग पुलिस का सहयोग करें.
डीजीपी ने अशोक नगर के स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि इलाके में टीओपी के खुलने से क्राइम कंट्रोल होगा. सैप के ट्रेंड जवान टीओपी में 24 घंटे तैनात रहेंगे. टीओपी में लोगों की शिकायतें भी सुनी जायेंगी. बीट सिस्टम के आधार पर पुलिस काम करे. प्रत्येक बीट का एक इंचार्ज होगा. जिसका मोबाइल नंबर आम जनता के पास होगा. डीजीपी ने अशोक नगर कोऑपरेटिव के प्रत्येक गेट पर सीसीटीवी लगाने का अनुरोध भी अशोक नगर सोसाइटी से किया है.
पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तत्परता से काम करेगी. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि राजधानी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आम जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा सके, इसके लिए अन्य टीओपी का निर्माण किया जा रहा है. आम जनता को बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें