Advertisement
एडीएल सोसायटी का दोबारा चुनाव हो : मज्जी
जमशेदपुर: 25 को एडीएल सोसायटी के मतदान के दौरान अवैध मत पड़े. यह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वाइ ईश्वर राव और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वी शंकर राव (बड्डू) की देखरेख में हुआ. यह बातें विपक्ष से महासचिव पद के प्रत्याशी मज्जी रवि कुमार ने कहीं. वे सोमवार शाम बिष्टुपुर के तुलसी भवन में संवाददाता […]
जमशेदपुर: 25 को एडीएल सोसायटी के मतदान के दौरान अवैध मत पड़े. यह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वाइ ईश्वर राव और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार वी शंकर राव (बड्डू) की देखरेख में हुआ. यह बातें विपक्ष से महासचिव पद के प्रत्याशी मज्जी रवि कुमार ने कहीं. वे सोमवार शाम बिष्टुपुर के तुलसी भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दोबारा चुनाव कराने की मांग की.
ट्रस्टी चुनाव कराये. उन्होंने कहा कि वी शंकर राव (बड्डू) के हस्ताक्षर वाला फर्जी कार्ड पकड़ा गया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया. जब कमेटी भंग हो गयी है, तो मतदान वाई ईश्वर राव और वी शंकर राव की देखरेख में क्यों हो रहा है. मतदान के दौरान किसी को अंदर रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रस्टी मतदान कराये. अलग-अलग थी सूची. उन्होंने बताया कि मतदान देने वाले सदस्यों की सूची अलग-अलग थी. अवैध मत डालने के लिए सूची में मेंबर संख्या 1644 में ए प्रभाकर राव की जगह एस गुणाकर राव का नाम प्रकाशित करवाया गया था. इस तरह की गड़बड़ी करवाने वालों को चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे एक नाम नहीं, कई नाम हो सकते हैं. अकाउंट से लेन-देन बंद हो. उन्होंने कहा कि सोसायटी के अकाउंट से लेन-देन बंद होना चाहिए. अभी किसी तरह की लेन-देन नहीं होनी चाहिए. अकाउंट से केवल शिक्षकों को वेतन मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि वी शंकर राव (बड्डू) ने अकाउंट्स से 20 हजार रुपये कोरियर और स्टांप के नाम पर निकाले. इसका अता-पता नहीं है.
धोखाधड़ी के खिलाफ होगा केस : रवि
संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी के रवि नायडु ने कहा कि नकली आइ कार्ड बनवाने के खिलाफ वे धारा 467, 468, 420 के तहत वाई ईश्वर राव पर केस करने जा रहे हैं. साथ ही 120 बी के तहत धोखाधड़ी का केस भी करने वाले हैं. के नरसिंह राव ने कहा कि चुनाव रद्द होना दुखद घटना है. साफ-सुथरा चुनाव सोच कर मतदान करने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, एम भास्कर राव, जे आदिनारायण व अन्य आये थे. उनलोगों को निराशा हुई. उन्होंने कहा कि वाई ईश्वर राव किसी भी पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं.
विपक्ष की भूमिका खत्म: नागेश्वर
मौके पर संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी वाई नागेश्वर ने कहा कि विपक्ष से कोई राय नहीं ली जाती. विपक्ष की भूमिका खत्म हो गयी है. मतदाताओं की सूची दोनों पक्ष को मिलती है और तीसरी सूची परिसर में टांगा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनाव अधिकारी के पास पोलिंग एजेंट के लिस्ट में अंतर था.
मतदान के समय मैं अंदर में नहीं था. मैं वोट डालकर निकल गया था. अधिकतर समय मैं बाहर ही रहा. विडियोग्राफी हुई. इसमें देखा जा सकता है. रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में चुनाव हो रहा है. मैं बीच में कहीं नहीं हूं. बोगस वोटिंग जांच का विषय है. रही बात रिइलेक्शन की, तो यह होगा.
वाई ईश्वर राव, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
पैसे की डीलिंग मैं नहीं करता हूं. पैसा कोषाध्यक्ष के पास रहता है. उनके हस्ताक्षर के बाद ही मैं हस्ताक्षर करता हूं. इलेक्शन को लेकर कोरियर पोस्ट किये गये हैं. बोगस वोटिंग का आरोप गलत है. मज्जी रवि कुमार ने उस व्यक्ति को सर्टिफाइ कर वोट डलवाया था. उन्होंने खड़ा होकर खुद वोट डलवाया था. इसका प्रमाण है मेरे पास. वी शंकर राव (बड्डू), उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement