21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावारिस पशुओं के लिए सुकुरहुट्टू में बनेगा आवास

रांची : सुकुरहुट्टू में गोशाला की 100 एकड़ जमीन पर लावारिस और जब्त किये गये पशुओं के लिए आवास बनेगा. इसके लिए फंड की जरूरत होगी, जिसके लिए पशुपालन विभाग और गोसेवा आयोग को पत्र लिखा जायेगा. यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद ने दी है. डॉ प्रसाद ने बताया कि इस पशु […]

रांची : सुकुरहुट्टू में गोशाला की 100 एकड़ जमीन पर लावारिस और जब्त किये गये पशुओं के लिए आवास बनेगा. इसके लिए फंड की जरूरत होगी, जिसके लिए पशुपालन विभाग और गोसेवा आयोग को पत्र लिखा जायेगा. यह जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद ने दी है.
डॉ प्रसाद ने बताया कि इस पशु आवास की देखरेख का जिम्मा गोशाला के अधीन होगा. हालांकि, सारा काम गोसेवा आयोग के निर्देश पर ही होगा. पहले चरण में यहां 500 पशुओं के रहने कीव्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से पैसे दिये जायेंगे.
हालांकि, इस राशि को 100 रुपये करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जल्द ही यह प्रस्ताव विभाग को भेज दिया जायेगा.
आठ गोशाला निबंधित हैं पूरे राज्य में : पूरे राज्य में आठ गोशालाएं सरकार से निबंधित हैं और सभी आयोग के निर्देश पर ही काम करती हैं. सभी गोशालाओं के जीर्णोद्धार के लिए विभाग द्वारा पांच-पांच लाख रुपये दिये हैं.
अब तक कितने जानवरों को जब्त किया गया है
रांची जिला में पशु की निगरानी के लिए जिला पशु क्रूरता निवारण समिति बनायी गयी है. वर्ष 2016-17 में 203 पशु जब्त किये गये हैं. इनमें एसएसपी रांची द्वारा जारी प्रतिवेदन के आधार पर रांची में 110 जानवर जब्त किये गये हैं. वहीं, इटकी थाना ने 27, नामकुम थाना ने 22, अनगड़ा थाना ने 13, सिल्ली थाना ने 13, लोअर बाजार थाना ने 04 और धुर्वा थाना ने 14 पशुओं को जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें