35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता की संपत्ति का ब्योरा मांगा

रांची. ग्रामीण कार्य विकास विभाग, विशेष प्रमंडल बोकारो में कार्यपालक अभियंता के रूप में पदस्थापित रहे मृणाल कुमार की संपत्ति का ब्योरा के लिए निगरानी ने चास सीओ को पत्र भेजा है. इसके साथ ही निगरानी ने अवर निबंधक, रांची को भी मृणाल कुमार और उनके परिवार की संपत्ति के संबंध में ब्यूरो ने पत्र […]

रांची. ग्रामीण कार्य विकास विभाग, विशेष प्रमंडल बोकारो में कार्यपालक अभियंता के रूप में पदस्थापित रहे मृणाल कुमार की संपत्ति का ब्योरा के लिए निगरानी ने चास सीओ को पत्र भेजा है. इसके साथ ही निगरानी ने अवर निबंधक, रांची को भी मृणाल कुमार और उनके परिवार की संपत्ति के संबंध में ब्यूरो ने पत्र भेजा भेजा है.

इसके साथ ही बोकारो के विभिन्न बैंकों से भी मृणाल कुमार की संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए निगरानी ने अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि निगरानी ने कार्यपालक अभियंता के खिलाफ जांच शुरू की थी.

जांच के दौरान उन पर आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का आरोप सही पाया गया. जिसके बाद सरकार के निर्देश पर निगरानी ने कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कांड संख्या 15/13 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. अनुसंधान के दौरान निगरानी के अधिकारियों ने मृणाल कुमार को पत्र भेजा, ताकि अनुसंधान के दौरान मृणाल कुमार से उनकी संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा सकें, लेकिन मृणाल कुमार ने निगरानी ब्यूरो में उपस्थित होकर निगरानी के अधिकारियों कोई जानकारी नहीं दी. जिसके कारण निगरानी ने चास सीओ और अवर निबंधक को पत्र भेज कर मृणाल कुमार की संपत्ति का विस्तृत ब्योरा देने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें