रांची: प्रभात खबर में खबर छपने के बाद ब्लड कैंसर से पीड़ित कोकर निवासी शनि (12) को मदद मिलनी शुरू हो गयी है. राजधानी के लोग शनि के पिता महेंद्र प्रसाद के खाता में पैसा भेज कर एवं स्वयं मिल कर मदद कर रहे हैं.
मंगलवार को आजसू पार्टी महानगर की ओर से आठ हजार रुपये की मदद की गयी. पार्टी सदस्यों ने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की आर्थिक मदद के लिए स्थानीय विधायक का फंड होता है. स्थानीय विधायक को स्वयं मदद के लिए आगे आना चाहिए. मदद करने वालों में निक्की शर्मा, रमेश गुप्ता, गौरव एवं अतुल मलहोत्र शामिल है. पार्टी पदाधिकारियों ने आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया है. विधानसभा के असिस्टेंड सहायक संजू कुमार व अमित कुमार ने भी ढाई हजार की मदद की है.
ऐसे करें मदद: बच्चे के समुचित इलाज के लिए आर्थिक मदद करने को इच्छुक लोग भारतीय स्टेट बैंक की कोकर शाखा में खाता संख्या 32571033506 पर राशि जमा कर सकते हैं. बैंक का आइएफसी कोड एसबीआई एन 0004579 है. इसके अलावा शनि कुमार के पिता महेंद्र प्रसाद के मोबाइल संख्या 72778-20925 एवं 80510-41311 पर भी मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है.