आपने गलती की है, जुर्माना दें और वाहन लेकर आराम से चले जाये़ं इस स्थान पर दिन के दो बजे से चार बजे तक अभियान चला़ अभियान में लालपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी मो खुर्शीद सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मी लगे हुए थे़ जुर्माना नहीं देनेवाले वाहन चालकों के वाहन को जब्त कर ट्रैफिक थाना लाया गया़ लालपुर चौक पर भी अभियान चला़ यहां बिना हेलमेट की कई युवतियों को पकड़ा गया़ युवतियां पुलिसकर्मी से छोड़ देने की गुहार लगा रही थी, कुछ अपने परिचय वालों को फोन भी कर रही थी़
Advertisement
बिना हेलमेट पकड़े गये कई कॉलेज स्टूडेंट, दे रहे थे धौंस
रांची : राजधानी में वृहद चेकिंग अभियान चल रहा है़ गुरुवार को अभियान का चौथा दिन था. राजधानी के अधिकतर चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान चला़ चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कुल सात सौ वाहनों से 1,03,300 रुपये जुर्माना वसूला़. पुरूलिया रोड में लोयला मैदान के थोड़ा आगे चेकिंग अभियान चल रहा था़ उसी रोड […]
रांची : राजधानी में वृहद चेकिंग अभियान चल रहा है़ गुरुवार को अभियान का चौथा दिन था. राजधानी के अधिकतर चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान चला़ चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कुल सात सौ वाहनों से 1,03,300 रुपये जुर्माना वसूला़.
पुरूलिया रोड में लोयला मैदान के थोड़ा आगे चेकिंग अभियान चल रहा था़ उसी रोड में स्थित एक प्रतिष्ठित कॉलेज के एक छात्र को बिना हेलमेट के जब पुलिसकर्मी ने पकड़ा, तो वह किसी अधिकारी की धौंस दिखाने लगा़ उसी दौरान वहां उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने कहा कि जिस कॉलेज में आप पढ़ते हैं, मैं भी उसी कॉलेज का छात्र रहा हूं. मुझे भी पता है कि छात्र जीवन में कैसे- कैसे पैंतरे आजमाये जाते है़ं इसलिए धौंस न दिखाये़ं चेकिंग अभियान आप सब के लिए ही चलाया जा रहा है़ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement