19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धांजलि: मजदूर नेता उदय शंकर अोझा पंचतत्व में विलीन, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि, शहरवासियों ने नम अांखों से दी विदाई

रांची : दाेपहर 2.25 बजे हेसल स्थित अोझा सदन से उदय शंकर ओझा की शवयात्रा शुरू हुई, जो श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन पहुंची. यहां उन्हें कांग्रेस नेताअों ने श्रद्धांजलि दी. फिर महावीर मंडल के कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर ले जाया गया. इसके बाद शाम 4.30 बजे पार्थिव शरीर हरमू मुक्ति धाम लाया गया, […]

रांची : दाेपहर 2.25 बजे हेसल स्थित अोझा सदन से उदय शंकर ओझा की शवयात्रा शुरू हुई, जो श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन पहुंची. यहां उन्हें कांग्रेस नेताअों ने श्रद्धांजलि दी. फिर महावीर मंडल के कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर ले जाया गया. इसके बाद शाम 4.30 बजे पार्थिव शरीर हरमू मुक्ति धाम लाया गया, जहां उन्हें मुखाग्नि दी गयी.
अंतिम यात्रा के लिए बुलायी गयी गाड़ी को लौटाया
हाल के दौरान यह पहली शवयात्रा थी, जिसमें करीब सात किमी तक लोगों ने अपने नेता को कंधों में लेकर पैदल यात्रा तय की. अंतिम यात्रा के लिए गाड़ी बुलायी गयी थी, लेकिन उसे वापस भेज दिया गया.

उदय शंकर अोझा को अंतिम विदाई देने के लिए मंत्री सरयू राय सहित विधायक सुखदेव भगत, मनोज यादव, नवीन जायसवाल, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडेय, रांची डीसी मनोज कुमार, ट्रैफिक एसपी, पूर्व विधायक नियल तिर्की सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, भाजपा, आजसू, राजद व अन्य दलों के नेता, अधिकारी, शिक्षाविद, डॉक्टर, व्यवसायी, मजदूर व आमजन सब पहुंचे हुए थे. उनकी मृत्यु की खबर के बाद कल से ही पिस्का मोड़ व रातू रोड की अधिकतर दुकानें बंद रही. बुधवार को पंडरा बाजार की सारी दुकानें बंद थी. यहां सन्नाटा पसरा रहा. पिस्का मोड़ से लेकर सारी गलियों की भी दुकानें बंद रहीं.
कई घरों में खाना नहीं बना
मंगलवार को उदय शंकर अोझा के निधन की खबर सुनने के बाद से ही हेसल व पिस्का मोड़ इलाके में मातम छा गया था. हर की जुबान पर आज भी पूरे दिन यही बात रही. उनके कई करीबियों व शुभचिंतकों के घरों में खाना तक नहीं बना. पूरा परिवार रात से लेकर बुधवार को पूरे दिन उनके घर फिर अंतिम यात्रा में लगा रहा. मुखाग्नि के दौरान हरमू मुक्तिधाम में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. मुक्तिधाम परिसर से लेकर बाहर तक लोगों की भीड़ लगी रही. जैसे ही शव मुक्तिधाम पहुंचा, तेज बारिश होने लगी. इसके बावजूद लोग वहां डटे रहे.
कांग्रेस भवन में दी गयी श्रद्धांजलि
प्रदेश कांग्रेस को–ऑर्डिशन कमेटी के सदस्य और मजदूर नेता उदय शंकर ओझा का पार्थिव शरीर कांग्रेस भवन लाया गया. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता दोपहर दो बजे से ही दिवंगत उदय शंकर ओझा के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे. दोपहर 3़ 15 बजे शव यात्रा कांग्रेस भवन पहुंची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने ओझा के पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का झंडा देकर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेताओं ने एक-एक कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि उदय शंकर ओझा के असमय निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है. पूरी निष्ठा और लगन के साथ राजनीतिक कार्य किया.
स्व ओझा को इन्होंने दी अंतिम विदाई : अनादि ब्रह्म, हरिराम, प्रदीप तुलस्यान, चंचल चटर्जी, शमशेर आलम, शशिभूषण राय, आलोक दुबे, राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राजीव रंजन प्रसाद, गुलफाम मुजिबी, राज राजेंद्र प्रताप, गोपाल साहू, आभा सिन्हा, डॉ राजेश गुप्ता, संजय पांडेय, श्याम नारायण मिश्रा, विनय सिन्हा दीपू, प्रो विनोद सिंह , सुनील सिंह, मणि शंकर तिवारी, ज्योति सिंह मथारू, राकेश सिन्हा, मफिरोज रिजवी मुन्ना, जगदीश साहू, निरंजन पासवान, उदय प्रताप सिंह, अरुण श्रीवास्तव, दिलीप दाराद, आरपी राजा, केके गिरी, सलीम खान, नेली नाथन, सुरेन राम, अजय राय, किशन अग्रवाल, नागो चौधरी, योगेंद्र सिंह बेनी, सुंदरी तिर्की, सुरेश बैठा, राजू राम, अख्तर अली, तपेश्वर नाथ मिश्र, अजय जैन, ओम प्रकाश व्यास, दिनेश लाल सिन्हा, मधुसुदन तिवारी, इम्तियाज अहमद, सुधीर सहाय आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें