28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: युवक पर छात्रा के अपहरण व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

रांची:रातू रोड के देवी मंडप रोड स्थित ऑफिसर्स बैंक कॉलोनी की रहनेवाली छात्रा ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदुआ निवासी मो इमरान पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है़ इस दौरान छात्रा के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया़ बाद में छात्रा की मां और भाई ने शोर मचाया, तो मोहल्ले के […]

रांची:रातू रोड के देवी मंडप रोड स्थित ऑफिसर्स बैंक कॉलोनी की रहनेवाली छात्रा ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदुआ निवासी मो इमरान पर अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है़ इस दौरान छात्रा के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया़ बाद में छात्रा की मां और भाई ने शोर मचाया, तो मोहल्ले के लोग जुट गये और युवक को पकड़ कर मामूली पिटाई के बाद घटनास्थल पर पहुंची पंडरा पुलिस को सौंप दिया़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़.

पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली है़ घटना शुक्रवार दिन के 11़ 30 बजे की है़ छात्रा के बयान पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ 12 वीं की छात्रा ने प्राथमिकी में लिखा है कि शुक्रवार को मो इमरान उसके घर आया और मां को धक्का देते हुए कमरे के अंदर घुस गया और मेरे साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने लगा़ कपड़े फाड़ दिये और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा़ मुझे खींच कर ले जाने लगा़ यह देख कर मां और भाई ने शोर मचाया़ उसके बाद मोहल्ले के लोग जुट गये और उसे पकड़ कर हल्की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया़
क्या है मामला : प्राथमिकी के अनुसार मो इमरान ने तीन महीना पहले ओएलएक्स पर बाइक बेचने के लिए फोटो डाला था़ छात्रा ने अपने भाई के लिए बाइक खरीदने की इच्छा जताते हुए उसे फोन किया था़ मो इमरान ने बाइक के दाम 25 हजार रुपये रखे थे, लेकिन सौदा 22 हजार में तय हुआ था़ बाइक का पैसा इमरान को दे दिया गया था, लेकिन उसने नाम ट्रांसफर नहीं किया था़ इसी क्रम में वह छात्रा के घर आने-जाने लगा़ उसने युवती से दोस्ती का प्रयास किया़ छात्रा जब ट्यूशन के लिए जाती, उस समय वह उसे परेशान करने लगा़ छात्रा के पिता नहीं है़ मां और भाई छोटा-मोटा काम कर उसे पढ़ा रहे है़ं भाई व मां को जान से मारने की धमकी देते हुए उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया और युवक ने उससे कहा कि उसका वीडियो बना लिया है़ यदि वह उससे निकाह नहीं करेगी, तो वीडियो नेट पर डाल कर वाइरल कर देगा़ छात्रा ने सारी बातें अपनी मां व भाई को बतायी उसके बाद उनके बीच दो दिन पहले पंडरा ओपी में समझौता का भी प्रयास हुआ़ उसके बाद भी मो इमरान नहीं माना और शुक्रवार को छात्रा को उठा कर ले जाने के लिए उसके घर पहुंच गया़ लोगाें का कहना है कि मो इमरान के साथ दो युवक और भी थे, लेकिन छात्रा के घरवालों के शोर मचाने पर दो अन्य युवक फरार हो गये़ इधर, मो इमरान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उस पर लगाया गया आरोप गलत है़ उसने छात्रा के भाई का पैर टूटने पर 35 सौ रुपये का प्लास्टर करवाया था़ उसके बाद दो हजार रुपये और दिये थे. वह अपना 55 सौ रुपये लेने आया था, तो उस पर इलजाम लगा कर उसे फंसा दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें