22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की टीम आयेगी रांची

रांची: नीति आयोग की चार सदस्यीय टीम 15 सितंबर को रांची आयेगी. आयोग के पदाधिकारी 16 सितंबर को राज्य सरकार के साथ बैठक करेंगे. आयोग की अोर से अलका तिवारी व जितेंद्र कुमार (दोनों सलाहकार) तथा अनिल कुमार शर्मा व नीरज कुमार श्रीवास्तव (दोनों निदेशक) बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में […]

रांची: नीति आयोग की चार सदस्यीय टीम 15 सितंबर को रांची आयेगी. आयोग के पदाधिकारी 16 सितंबर को राज्य सरकार के साथ बैठक करेंगे. आयोग की अोर से अलका तिवारी व जितेंद्र कुमार (दोनों सलाहकार) तथा अनिल कुमार शर्मा व नीरज कुमार श्रीवास्तव (दोनों निदेशक) बैठक में हिस्सा लेंगे.
बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में दिन के 11 बजे से एक बजे तक होगी. इसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी या टिकाऊ विकास लक्ष्य), जो वर्ष 2030 तक की समयावधि को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, पर चर्चा होगी. राज्य सरकार के अधिकारियों (विभिन्न सचिवों) से एसडीजी के विभिन्न लक्ष्य तथा इसे पूरा करने के लिए एक्शन प्लान की जानकारी ली जायेगी. वहीं दिन के एक बजे से दो बजे तक दिल्ली में झारखंड के स्थानिक आयुक्त डीके तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. इसमें केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, उपलब्धि व समस्या पर बातचीत होगी. तीसरी बैठक मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में होनी है. यह समेकित बैठक होगी.
टिकाऊ विकास के 17 लक्ष्य (विभाग/नोडल एजेंसी)
गरीबी तथा इसके सभी स्वरूपों का खात्मा (ग्रामीण विकास)
सबके लिए खाद्य सुरक्षा व बेहतर पोषण (कृषि, पशुपालन, सहकारिता व खाद्य आपूर्ति)
सभी उम्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (स्वास्थ्य)
4. सबके लिए समान व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (स्कूली शिक्षा व साक्षरता)
लैंगिक समानता व महिलाओं का उत्थान (समाज कल्याण)
बेहतर जल प्रबंधन से सबको शुद्ध पेयजल व स्वच्छता (जल संसाधन व पेयजल)
सबके लिए सुलभ, विश्वसनीय तथा आधुनिक व स्वच्छ ऊर्जा (ऊर्जा विभाग)
बेहतर कार्यों के जरिये आर्थिक विकास (श्रम, रोजगार व प्रशिक्षण)
उद्योगों की स्थापना, नवप्रयोग (इनोवेशन) तथा संरचना निर्माण (उद्योग, खान व भूतत्व तथा अन्य लोक निर्माण विभाग)
असमानता दूर करना (समाज कल्याण)
टिकाऊ शहर व समुदाय (नगर विकास)
उपभोग व उत्पादन के लिए जिम्मेदाराना व्यवहार (वन व पर्यावरण)
पर्यावरण संरक्षण व इसके लिए बेहतर पहल (वन व पर्यावरण)
समुद्री जल जीवन को सुदृढ़ व सुनिश्चित करना
धरती पर जीवन आसान व बेहतर करना (विभिन्न विभाग)
शांति व न्याय तथा सुदृढ़ संस्थान (गृह, जेल व आपदा प्रबंधन)
उपरोक्त लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सामूहिक भागीदारी
(लक्ष्य 14 झारखंड के लिए अप्रासंगिक है, इसलिए इसकी नोडल एजेंसी नहीं है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें