बुंडू : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू के गोसाइंडीह गांव के पास अभिजीत ट्रेवल्स की अपूर्वा बस (ओआर 11 ज़े/4016) अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. इसमें बाराती सवार थे. चांडिल से बाराती गोला गये थे, वहीं से लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हुई.
इसमें एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. 35 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर है. मृतक का नाम जनार्दन कालिंदी (35) है, जो नीमडीह निवासी था.
सभी घायलों का प्राथमिक इलाज बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में करने के बाद उन्हें रिम्स रांची भेज दिया गया. दुर्घटना सुबह 10 बजे की है. बस में ऊपर-नीचे कुल 60 लोग सवार थे. दुर्घटना के बारे में बारातियों ने बताया कि वे 21 मई को चांडिल (सुखसारी) से बारात में बारगा (गोला) गये थे. शादी के बाद सुबह बरात चांडिल लौट रही थी. इस क्रम में घटना हुई. वर-वधू दूसरे वाहन में थे.
ये हैं घायल
लखीचरण भुइयां, गुरुचरण भुंइयां, भजोहरि महतो, राजकुमार महतो, रतन लाल भुइयां, बुधु, कालीपदो कुम्हार, भक्तु गोप, प्रसन्नजीत राय, बुधु राय, बंकिम राय, जयदेव कालिंदी, विश्वामित्र, उमाकांत कालिंदी, राहुल कालिंदी, शिवकांत कालिंदी, तपेंद्र कालिंदी, बुधराम भुइयां, बुद्घेश्वर भुइयां, भूदेव, बलराम सिंह भुइयां, गणोष सिंह घटवार, सूरज नायक, प्रभास राधे राय समेत 35 लोग.