शनिवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली थी कि दुमका की 16 जनजातीय लड़कियाें को दो दलाल बेंगलुरू ले जा रहे हैं. उन्हें हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा है़ जानकारी मिलते ही रांची पुलिस ने बंगलुरू के सीआइडी अधिकरी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना दी.
ट्रेन सोमवार की सुबह पांच बजे बेंगलुरू पहुंची, तब स्टेशन पर से नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. इनको बेंगलुरू में घरेलू काम में लगाने के लिए किसी प्लेसमेंट एजेंसी को सौंप दिया जाता़ उसके पहले पुलिस ने उन्हें मुक्त करा लिया गया. विदित हो कि राज्य के कई जिले ट्रैफिकिंग की समस्या से ग्रस्त है.