रांचीः हजारीबाग जेल के बाद राज्य के दो और जेलों डालटेनंगज और गढ़वा में कैदियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. बंदी मुक्ति संगठन ने हड़ताल का आह्वान किया है. संगठन का कहना है, जो कैदी सजा पूरी कर चुके हैं, उन्हें अविलंब रिहा किया जाये.जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग के लगभग सात सौ बंदी चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. बंदियों ने सुबह नाश्ते का बहिष्कार किया.
संगठन के अनुसार हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद 35 कैदी सजा पूरी कर चुके हैं, पर रिहाई अब तक नहीं हुई है. यह मानवाधिकार का हनन है. रविवार को बंदी मुक्तार अंसारी, केदार यादव, सीताराम मांझी, सावन हांसदा, अमेश महली समेत सात सौ बंदी हड़ताल में शामिल हुए. बंदी मुक्ति संगठन ने जेल प्रशासन के माध्यम से मांगे पूरी करने की मांग की है.
मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के 69 कैदी अनशन पर
मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में कैदियों का अनशन चल रहा है. रविवार को 69 कैदी अनशन पर थे. शुरुआत में आठ कैदी अनशन पर बैठे, उसके बाद अनशनकारियों की संख्या बढ़ती चली गयी. रविवार तक 69 कैदी अनशन पर रहे. अनशन करनेवाले कैदियों की सजा पूरी हो चुकी है. डालटनगंज सेंट्रल जेल में बंद माओवादी नेताओं के अलावा कई दूसरे बंदियों ने अनशनकारियों का समर्थन किया है. उनका कहना है कि इस मामले में ठोस कार्रवाई होने तक अनशन जारी रहेगा. रविवार को अनशन स्थल पर बंदी भोला तिवारी, आनंद दुबे, कुश सिंह, राजू सिंह, संतोष शर्मा आदि ने अनशनकारियों का समर्थन किया.