रांची: आर्यपुरी शिव पंच मंदिर हिमालय परिवार की ओर से चार फरवरी को पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव होगा. दोपहर 12 बजे गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से भव्य तिलक शोभायात्र निकाली जायेगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद सुनीता देवी शामिल होंगी. शोभा यात्र पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी, जहां पुजारियों द्वारा तिलकोत्सव की रस्म पूरी की जायेगी. मंदिर के पुजारी नंद किशोर पाठक ने बताया कि तीन फरवरी को दिन के एक बजे पहाड़ी बाबा का रूद्राभिषेक किया जायेगा.
मुख्य यजमान शिव कुमार गुप्ता व ललिता देवी होंगे. रूद्राभिषेक के बाद शाम 7.30 बजे श्रृंगार आरती होगी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में सरोज ठाकुर, तड़ित राज, गोपाल कुमार, हेमेंद्र सिंह, दयाशंकर शर्मा, चुन्नू यादव, ललित पोद्दार, मुरारी मंगल, राजेश साव, राजेश्वर यादव, कैलाश राय, प्रेम चौधरी, सुनील मथुर सहित अन्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.