23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम सांस तक लड़ते रहे थे हवलदार अब्दुल हमीद

रांची: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामपुर गांव में एक जुलाई 1933 को कंपनी क्वार्टर में मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद का जन्म हुआ. सामान्य परिवार का अब्दुल हमीद ने भारत-चीन युद्ध (1962) और भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965) में भाग लिया. भारत-चीन युद्ध में वे पैदल भूटान तक पहुंच जानेवाले भारतीय सैन्य टुकड़ी के साहसी सैनिक […]

रांची: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामपुर गांव में एक जुलाई 1933 को कंपनी क्वार्टर में मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद का जन्म हुआ. सामान्य परिवार का अब्दुल हमीद ने भारत-चीन युद्ध (1962) और भारत-पाकिस्तान युद्ध (1965) में भाग लिया. भारत-चीन युद्ध में वे पैदल भूटान तक पहुंच जानेवाले भारतीय सैन्य टुकड़ी के साहसी सैनिक थे. तब युद्ध के बाद उन्हें सैन्य सेना मेडल, रक्षा मेडल तथा समर सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था.
भारत-पाकिस्तान युद्ध में अब्दुल हमीद चौथी ग्रिनेडियरस सैन्य टुकड़ी में थे. खेमकरण सेक्टर के चीमा गांव में पाकिस्तानी पैटन टैंक रेजिमेंट से सामना हुआ. पाकिस्तानी सेना अजेय मानी जानीवाली पैटन टैंक से हमला कर रहे थे.

अब्दुल हमीद की सैन्य टुकड़ी का पराजय निश्चित था. अब्दुल हमीद की साधारण जीप पर 106 एमएम रिक्वाइलेस राइफल लगी थी, जो अभेद पैटन टैंक के समक्ष एक खिलौना मात्र थी. परंतु अब्दुल हमीद ने अद्भूत साहस दिखाते हुए पाकिस्तानी पैटन टैंक का सफाया कर दिया. उन्होंने आठ पैटन टैंक उड़ाये, जिससे पाकिस्तानी सैनिकों में हलचल मच गयी. चारों चरफ से पाकिस्तानी सैनिकों से घिरा होने के बावजूद अंतिम सांस तक लड़ते रहे और वीरगति को प्राप्त किया. वह दिन 10 सितंबर 1965 था. उनकी यह अद्भूत साहस तथा प्राण आहुति देख पूरी सैन्य टुकड़ी में जोश भर दिया और पाकिस्तानी सैनिकों को खेमकरण सेक्टर से मार भगाया. भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारतीय सेना के सर्वोच्च वीरता सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया. उनके सम्मान में 28 जनवरी 2008 को भारत सरकार में ‘डाक टिकट’ जारी किया. अब्दुल हमीद जैसे जांबाज भारत के वीर सपूत को कृतज्ञ राष्ट्र की भावभीनी श्रद्धांजलि!

‘शहीदों की चिंताअों पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मरनेवालों का यही बाकी निशां होगा.’
लेखक रांची कॉलेज के शिक्षक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें