Advertisement
नामकुम ग्रिड बंद होने से घंटों गुल रही बिजली
रांची : नामकुम ग्रिड बंद होने से गुरुवार को शहर के बड़े इलाके में घंटों बिजली बाधित रही. न्यू नगर बांधगाड़ी से होकर गुजरने वाली 132 केबी ट्रांसमिशन लाइन के पास आग लगने के कारण दिन के 12 बजे से नामकुम ग्रिड बंद कर दिया गया था. ट्रांसमिशन लाइन के स्थानीय लोगों ने टेंट लगा […]
रांची : नामकुम ग्रिड बंद होने से गुरुवार को शहर के बड़े इलाके में घंटों बिजली बाधित रही. न्यू नगर बांधगाड़ी से होकर गुजरने वाली 132 केबी ट्रांसमिशन लाइन के पास आग लगने के कारण दिन के 12 बजे से नामकुम ग्रिड बंद कर दिया गया था. ट्रांसमिशन लाइन के स्थानीय लोगों ने टेंट लगा दिया था. तार से संपर्क में आने के कारण टेंट में आग लग गयी थी.
सूचना मिलते हुए सुरक्षा कारणों से ग्रिड बंद किया गया. बाद में बिजली विभाग के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. अाग पर काबू पाने के बाद स्थानीय लोगों से बातचीत करके टेंट हटाया गया. दो घंटों से अधिक समय बंद रखने के बाद ग्रिड को दोबारा चालू कर बिजली की आपूर्ति की गयी.
हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में चूहे ने एसी का तार काटा : हटिया से गुरुवार को हावड़ा जा रही हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस के बी वन कोच में चूहे ने इलेक्ट्रिक तार काट दिये. इससे कोच का एसी काम नहीं कर रहा था. कोच की मरम्मत कर इसे रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement