रांची: हायर मुसलिम एजुकेशनल सोसाइटी ऑफ अंजुमन इसलामिया ने अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद पर मौलाना आजाद कॉलेज के क्रियाकलापों में अवैध हस्तक्षेप का आरोप लगाया है.
सोसाइटी के कार्यकारी सचिव सह कॉलेज शासी निकाय के सदस्य अकीलुर्रहमान ने कहा कि इबरार अहमद, निजामुद्दीन जुबैरी, इम्तियाज अली आदि कॉलेज की अवैध गवर्निग बॉडी बना कर विश्वविद्यालय की स्वीकृति पाने का प्रयास कर रहे हैं.
जबकि, विश्वविद्यालय के पत्रंक दिनांक 28 जुलाई 1999, झारखंड एजुकेशनल ट्राइब्यूनल केस नंबर 59/ 05 (जेट) में दिनांक 31 जनवरी 2007 के अंतिम फैसले, राज्यपाल सचिवालय के पत्रंक आरयू- 164/ 2002/1592 दिनांक 12 जून 2013 के आदेश और रांची विवि के पत्रंक दिनांक जीइ / 2302- 23013 के अनुसार स्पष्ट है कि अंजुमन इसलामिया रांची का मौलाना आजाद कॉलेज के प्रबंधन व क्रियाकलाप से कोई संबंध नहीं है. इबरार अहमद व उनके सहयोगियों के हस्तक्षेप से कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण खराब हो रहा है. शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान में विलंब भी हो रहा है.