आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि राजीव आवास योजना के तहत पांच झुग्गी बस्तियों के कुल 1565 लोगों ने स्वीकृति दी थी, जिसमें से 1286 लोगों ने ही निगम से एकरारनामा किया. शेष 259 लाभुकों ने सूचना के बाद समय देने के बावजूद एकरारनामा नहीं किया.
Advertisement
हटेंगे राजीव आवास के 259 लाभुकों के नाम
रांची. राजीव आवास योजना के तहत रुचि नहीं दिखाने वाले 259 लाभुकों का नाम सूची से हटाने का आदेश जारी किया गया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि राजीव आवास योजना के तहत पांच झुग्गी बस्तियों के कुल […]
रांची. राजीव आवास योजना के तहत रुचि नहीं दिखाने वाले 259 लाभुकों का नाम सूची से हटाने का आदेश जारी किया गया है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया.
सूची बनाने का निर्देश : राजीव आवास योजना एवं बीएसयूपी योजना के तहत वैसे लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने प्रथम चरण का पैसा लेने के बाद काम शुरू नहीं किया है. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश में यह कहा गया है कि एेसे लाभुकों काे सुनिश्चित किया जाये कि वह कार्य प्रारंभ करें. या फिर उनके द्वारा ली गयी राशि निगम को लौटायें. ऐसे लाेगों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाये, जिन्होंने पैसा लेने के बाद कार्य शुरू नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement