रांचीः रामगढ़ से चांडिल लौट रही बाराती बस बुंडू में उस वक़्त दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जब बुंडू इलाके में ड्राईवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया.
इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से भी ज्यादा यात्री बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज बुंडू हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में लाया गया है. बस पर सवार यात्रियों का कहना है कि बस का ड्राईवर तेज गति में गाड़ी चला रहा था जिस वजह से ये हादसा हुआ.