Advertisement
सुविधा: रांची नगर निगम के प्रस्ताव को विभाग ने दी मंजूरी, बनेगी मल्टी लेबल कार पार्किंग
रांची: हिनू स्थित शिवपुरी में मल्टी लेबल कार पार्किंग बनेगी. रांची नगर निगम द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है. मल्टी लेबल कार पार्किंग के लिए कुल 80 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. भूमि खरीदने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 886 […]
रांची: हिनू स्थित शिवपुरी में मल्टी लेबल कार पार्किंग बनेगी. रांची नगर निगम द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है. मल्टी लेबल कार पार्किंग के लिए कुल 80 डिसमिल भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. भूमि खरीदने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 886 रुपये की मंजूरी दी गयी है. यह राशि रांची नगर निगम को दे दी गयी है.
प्रस्ताव के तहत बताया गया है कि इस मल्टी लेबल कार पार्किंग में लगभग 500 कारों को पार्क करने की सुविधा होगी. रांची नगर निगम द्वारा हिनू इलाके में बढ़ती अाबादी और दो-दो मल्टीप्लेक्स के मद्देनजर इस जगह का चयन मल्टी लेबल कार पार्किंग के लिए किया गया है. जहां तीन से चार फ्लोर में कार पार्किंग की व्यवस्था होगी.
ली जायेगी पांच लोगों की जमीन
कार पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित कर जिनकी भूमि अधिगृहित की जायेगी. पांच लोगों की भूमि ली जायेगी. वार्ड 45 स्थित हिनू मौजा 80 डिसमिल भूमि के लिए मुआवजा समेत राशि का प्रावधान किया गया है. वहीं निबंधन दर में बढ़ोतरी को देखते हुए कुल राशि में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना भी जतायी गयी है.
होगा अधिग्रहण
खाता प्लॉट रकबा
27 439 0.12
204 440 0.02
204 441 0.20
303 443 0.37
204 444 0.09
नोट : रकबा डिसमिल में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement