Advertisement
गलत तरीके से आवंटित दुकानें रद्द होंगी : कार्तिक
रांची : पंडरा बाजार समिति में गलत तरीके से आवंटित दुकानें रद्द होंगी. पंडरा बाजार समिति के निगरानी निदेशक कार्तिक प्रभात ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि ई ट्रेडिंग के नाम पर गलत तरीके से दुकान आवंटित करने की सूचना मिली है़ विभागीय स्तर पर उसकी जांच चल रही है़ आवंटन में प्रक्रियाओं […]
रांची : पंडरा बाजार समिति में गलत तरीके से आवंटित दुकानें रद्द होंगी. पंडरा बाजार समिति के निगरानी निदेशक कार्तिक प्रभात ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि ई ट्रेडिंग के नाम पर गलत तरीके से दुकान आवंटित करने की सूचना मिली है़ विभागीय स्तर पर उसकी जांच चल रही है़ आवंटन में प्रक्रियाओं का पालन नहीं हुआ है़ दुकान आवंटन के लिए फिर से प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ इसके लिए विज्ञापन भी निकाला जायेगा. इस बार प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी़
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों गलत तरीके से ई ट्रेडिंग के नाम पर 19 दुकानों का आवंटन किया गया था. आवंटन की प्रक्रिया में भेदभाव किया गया था़ बाजार समिति की सूचना पट्ट पर जानकारी दे कर चंद लोगों के बीच दुकान और गोदाम के लिए जगह का आवंटन कर दिया गया. उपसमिति की बैठक मेें बाजार समिति के पदेन अध्यक्ष व एसडीओ की गैर मौजूदगी में आवंटन की अनुशंसा ले ली गयी़
सचिव को शो काॅज, पर नहीं आया कोई जवाब
ई ट्रेडिंग के नाम पर दुकान आवंटन के मामले में बाजार समिति के सचिव को शो काॅज किया गया था़ 24 घंटे के अंदर पक्ष रखने को कहा गया था, लेकिन सचिव ने अब तक जवाब नहीं दिया है़
पूरे मामले में ऊपर के अधिकारी ने भी चुप्पी साध ली है़ उल्लेखनीय है कि बाजार समिति में भ्रष्टाचार के कई मामले पहले भी आये है़ं विभागीय स्तर पर अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर समय से कार्रवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement