Advertisement
सीआइटी में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट
रांची/नामकुम : सीआइटी (कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में शनिवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प ने रात होते- होते विकराल रूप धारण कर लिया. दिन में हुई झड़प को कॉलेज प्रशासन ने शांत करा दिया था, मगर रात बारह बजे कुछ छात्रों ने बाहरी लड़कों के साथ शराब पीकर कॉलेज में घुसने […]
रांची/नामकुम : सीआइटी (कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में शनिवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प ने रात होते- होते विकराल रूप धारण कर लिया. दिन में हुई झड़प को कॉलेज प्रशासन ने शांत करा दिया था, मगर रात बारह बजे कुछ छात्रों ने बाहरी लड़कों के साथ शराब पीकर कॉलेज में घुसने का प्रयास व हंगामा किया. इधर, दोनों ओर से बड़ी संख्या में छात्र गुट बना कर आमने-सामने आ गये थे.
मामले की जानकारी मिलने के बाद टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही उपद्रवी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने बाकी छात्राें को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार कॉलेज के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी व शनिवार को झड़प के दौरान एक छात्र का सिर भी फट गया था. गहरा जख्म नहीं होने के कारण छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्राें को चेतावनी देकर मामले को रफा-दफा कर दिया था, मगर रात की घटना के बाद दुबारा कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठ रहा है.
कई छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण यहां पढ़ाई से ज्यादा गुंडागर्दी का माहौल बनता जा रहा है. इधर, इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हंगामे में शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है, उन्हें कई मौके दिये गये हैं, पर अब कड़ी कार्रवाई होगी. इस संबंध में प्रबंधन ने सुरक्षा हेतु थाना में शिकायत भी दर्ज करायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement