Advertisement
यातायात पुलिस के सभी अभियान फेल, सात माह में 39,208 ने तोड़े ट्रैफिक रूल
रांची: राजधानी के लोग सही तरीके से ट्रैफिक नियमों का पालन करें, इसके लिये यमराज से लेकर नारद तक के कंसेप्ट चलाये गये, लेकिन इसका असर शहर के लोगों में नहीं दिखता है. यह जानना हो तो यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. आंकड़े बताते हैं कि महज सात महीनों में […]
रांची: राजधानी के लोग सही तरीके से ट्रैफिक नियमों का पालन करें, इसके लिये यमराज से लेकर नारद तक के कंसेप्ट चलाये गये, लेकिन इसका असर शहर के लोगों में नहीं दिखता है. यह जानना हो तो यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
आंकड़े बताते हैं कि महज सात महीनों में (01 जनवरी से 30 जुलाई तक) कुल 39208 लोगों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है. इन लोगों से कुल 94 लाख 68 हजार 110 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये हैं. ट्रैफिक एसपी ने जिला परिवहन कार्यालय को सौंपी गयी रिपोर्ट इन तथ्यों का उल्लेख किया है. रिपोर्ट में सबसे अधिक संख्या 12129 बगैर हेलमेट वालों की है. इसके अलावा इसमें अवैध पार्किंग, बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने वालों और ट्रिपल राइडिंग सहित अन्य मामले शामिल हैं. इन सात महीनों में नो पार्किंग के 2089 मामले भी पकड़े गये हैं.
शहर में टू ह्वीलर चलाने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. साथ ही, रफ ड्राइविंग करने वालों की भी संख्या बढ़ रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
नागेंद्र पासवान, जिला परिवहन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement