27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के निर्णय के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत

पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व विपक्ष के नेता हजारीबाग में मंगलवार से दो दिनों के उपवास में बैठे. उपवास कार्यक्रम में राजद, जदयू, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम के नेता शामिल हुए. राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में बड़कागांव के रैयतों ने 25 किमी पदयात्रा कर उपवास स्थल पहुंचे. हजारीबाग […]

पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व विपक्ष के नेता हजारीबाग में मंगलवार से दो दिनों के उपवास में बैठे. उपवास कार्यक्रम में राजद, जदयू, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम के नेता शामिल हुए. राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में बड़कागांव के रैयतों ने 25 किमी पदयात्रा कर उपवास स्थल पहुंचे. हजारीबाग के जिला स्कूल मैदान में जुटे विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत बतायी. साथ ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने की मांग की.
हजारीबाग/रांची: उपवास कार्यक्रम में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने विपक्ष के साझा एजेंडे बताये. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का निर्णय गरीब, किसान, आदिवासी, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों, दलितों और भू-रैयतों को जमीन के अधिकार से वंचित करनेवाला है. यह लड़ाई झारखंड सरकार के तानाशाह रवैया, झारखंडियों के हक और अधिकारों से वंचित करने के प्रयासों के विरुद्ध है.
श्री यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के प्रावधानों को लागू नहीं कर रही है. विपक्ष की मांग है कि भू-अधिग्रहण कानून-2013 को सरकार लागू करे. साथ ही गैरमजरुआ जमीन बंदोबस्ती रद्द करने का फैसला वापस ले. राज्य सरकार राज्यादेश जारी कर सभी बंदोवस्ती को रद्द करने का प्रयास कर रही है. भूमि बैंक बनाकर जमीनों को काॅरपोरेट घरानों को देना चाहती है. श्री यादव ने कहा कि विपक्षी दलों का विचार है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन संवैधानिक एवं वैधानिक प्रावधानों को ताक पर रख कर किया गया है.
विस्थापन-पुनर्वास आयोग गठन करने की मांग : श्री यादव ने कहा कि इस उपवास के माध्यम से राज्य में हो रहे विस्थापन का भी विरोध किया जा रहा है. विपक्षी दलों के साझा एजेंडे में सरकार से विस्थापन-पुनर्वास आयोग गठन करने की मांग की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार साजिश के तहत स्थानीयता की नयी परिभाषा गढ़ कर मूल झारखंडियों के अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है. विपक्ष वर्तमान सरकार की स्थानीयता की परिभाषा को निरस्त करने की मांग करता है. राज्य की जातिगत संख्या को देखते हुए आरक्षण की सीमा 73 प्रतिशत किया जाये.
पैदल मार्च कर उपवास कार्यक्रम में पहुंचे नेता
उपवास कार्यक्रम में शामिल बाबूलाल मरांडी और विधायक निर्मला देवी के साथ डॉ सबा अहमद, बंधु तिर्की, शिवलाल महतो, मुन्ना मलिक, रमेश राही, सरोज सिंह, संतोष कुमार, जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, रामचंद्र केसरी, देवदयाल कुशवाहा, लोकनाथ महतो, संतोष कुमार, सीपीएम के गणेश कुमार सीटू, सीपीआइ के गुलाम जिलानी, शंभु कुमार, राजद के अर्जुन यादव, हरीश श्रीवास्तव, भुवनेश्वर पटेल, संजर मल्लिक समेत कई दलों के नेता शामिल हुए़ हजारीबाग के जिला परिषद चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विपक्षी दलों के नेता पैदल मार्च कर उपवास स्थल पहुंचे.
फायरिंग की घटना सुनियोजित : बाबूलाल
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ जिले के गोला में पुलिस फायरिंग को सुनियोजित घटना करार दिया है. सोमवार को यहां विस्थापितों द्वारा इनलैंड पावर लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन के दाैरान पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबिक दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. हजारीबाग परिसदन में बातचीत के दौरान झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ जिला प्रशासन और इनलैंड पावर के प्रबंधक की साठगांठ से विस्थापितों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस कार्रवाई की गयी है. 31 अगस्त को हजारीबाग में उपवास कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे गोला जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे. श्री मरांडी ने घटना की जांच डीआइजी या कमिश्नर से कराने की बजाय किसी न्यायिक पदाधिकारी से कराने की मांग की है. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें