Advertisement
निकाला जन संदेश मार्च, सीएम को भेजे 27 पेटी पोस्टकार्ड
रांची: आजसू पार्टी का जन संदेश मार्च मंगलवार को राज्य भर में निकला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम पांच लाख पोस्टकार्ड राज्य भर के डाकघरों में जमा कराये, जिन्हें ‘जन की बात अभियान’ के तहत इक्ट्ठा किया गया था. इन पोस्टकार्डों में मुख्यमंत्री से स्थानीय नीति में संशोधन की मांग की गयी […]
रांची: आजसू पार्टी का जन संदेश मार्च मंगलवार को राज्य भर में निकला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम पांच लाख पोस्टकार्ड राज्य भर के डाकघरों में जमा कराये, जिन्हें ‘जन की बात अभियान’ के तहत इक्ट्ठा किया गया था. इन पोस्टकार्डों में मुख्यमंत्री से स्थानीय नीति में संशोधन की मांग की गयी है. पार्टी का दावा है कि रांची जिले से 27 पेटी पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री के नाम जीपीओ को सौंपे गये हैं.
राजधानी मेें कोकर स्थित बिरसा मुंडा शहीद स्थल से पारंपरिक तरीके से जन संदेश मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व विधायक विकास मुंडा, डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी ने किया. जुलूस में शामिल लोग परंपरागत झारखंडी पोशाक पहने हुए थे और ढोल-ढाक, नगाड़ा, तुरही बजाते हुए आगे बढ़ रहे थे. जुलूस के आगे-आगे युवक कंधे पर पोस्टकार्ड का बंडल लेकर चल रहे थे. महिलाएं भी माथे पर पोस्टकार्ड ढो रही थीं. जुलूस कोकर से लालपुर चौक, शहीद निर्मल महतो चौक (जेल चौक), अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए जीपीओ पहुंचा.
15 नवंबर अलग-अलग चरणों में चलेगा अभियान : पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति अधिसूचना जारी किये जाने के बाद राज्य सरकार व जनता की भावना में फर्क दिखायी पड़ रहा है. आजसू पार्टी राज्य की एक जवाबदेह राजनीतिक पार्टी है. इस हैसियत से जनता की भावना को सरकार तक पहुंचाने का भूमिका सुनिश्चित की गयी है. जन संदेश मार्च में सुकरा सिंह मुंडा, पार्वती देवी, वायलेट कच्छप, नजरूल हसन हासमी सहित कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement