27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दखल-दिहानी के खिलाफ देंगे राजभवन के समीप महाधरना

‘घर बचाओ संघर्ष समिति’ की बैठक सोमवार को करम टोली में हुई. इसमें आदिवासी जमीन पर बने घरों और निर्माणों पर दखल-दिहानी अभियान का विरोध किया गया और आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. तय हुआ कि दखल-दिहानी से प्रभावित लोग 03 सितंबर को राजभवन के समीप महाधरना पर बैठेंगे. रांची: घर बचाओ संघर्ष समिति की […]

‘घर बचाओ संघर्ष समिति’ की बैठक सोमवार को करम टोली में हुई. इसमें आदिवासी जमीन पर बने घरों और निर्माणों पर दखल-दिहानी अभियान का विरोध किया गया और आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. तय हुआ कि दखल-दिहानी से प्रभावित लोग 03 सितंबर को राजभवन के समीप महाधरना पर बैठेंगे.
रांची: घर बचाओ संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता मजदूर नेता उदय शंकर ओझा ने की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत रघुवर दास सरकार जानबूझ कर गैर आदिवासियों से उनका आशियाना छीनना चाहती है. श्री ओझा ने कहा कि समिति की तरफ से 03 सितंबर को राजभवन के समीप आयोजित महाधरना में वैसी सभी कालोनियों के लोगों को बुलाया गया है, जिनका घर तोड़ने का नोटिस जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया है.
श्री ओझा ने बताया कि महाधरना सुबह 10 बजे से शुरू होगा. धरना कार्यक्रम के बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. ज्ञापन के जरिये हरमू के यमुनानगर और विद्यानगर के 250 अज्ञात लोगों पर जिला प्रशासन की तरफ से की गयी प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की जायेगी. इतना ही नहीं जिला प्रशासन की तरफ से आदिवासियों की जमीन पर बने तीन हजार से अधिक घरों को तोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की जायेगी.
एक भी गरीब का घर उजड़ने नहीं दिया जायेगा : अनिल
बैठक में अनिल सिन्हा ने कहा कि समिति की तरफ से एक भी गरीब का घर उजड़ने नहीं दिया जायेगा. इतना ही नहीं प्रशासन की दोहरी नीति का भी पुरजोर विरोध किया जायेगा, जिसमें वर्षों से रह रहे गैर आदिवासी परिवारों को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सरकार के लोगों को उजाड़ने के फैसले का भी विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रभावित परिवारों को उजाड़ा भी जा रहा है, तो दूसरी तरफ उन पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है.
महाधरना के लिए प्रभावितों से संपर्क साध रही समिति
मणिकांत झा ने कहा कि अब तक यमुनानगर, साईं काॅलोनी, गंगानगर, करमटोली, लोवाडीह, रातू रोड की चित्रगुप्त काॅलोनी, सिंह मोड़, हटिया, इंद्रपुरी समेत 11 काॅलोनियां चिह्नित की गयी हैं. इनके अलावा दूसरे मुहल्लों के लोगों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि तीन सितंबर के महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाया जाये. बैठक को योगेंद्र विश्वकर्मा, योगेंद्र शर्मा, धर्मराज यादव, रामविलास प्रसाद समेत अन्य लाेगों ने भी संबोधित किया.
जमीन की खरीद-बिक्री अवैध नहीं : हिंद सेना
रांची. राष्ट्रीय हिंद सेना के संस्थापक अध्यक्ष बबन चौबे ने कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार राज्य में जमीन संबंधी दोहरी नीति अपना रही है, जिससे राज्य में अशांति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि जिन आदिवासी भाइयों ने वांछित मूल्य लेकर जमीन बेची अौर जिन भोजपुरी, मैथिली, बंगाली समाज के लोगों ने जमीन खरीदी, वह गैरकानूनी नहीं है. श्री चौबे सोमवार को अलबर्ट एक्का चौक के पास आयोजित सभा में बोल रहे थे. सभा को विष्णु कुमार, जय कुमार राय सहित अन्य ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व संगठन की अोर से जयपाल सिंह स्टेडियम के पास से जुलूस निकाला गया जुलूस शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. इस अवसर पर अनिकेत अमन, अनुपम राज, संतोष कुमार, रिशु राजपूत, सूरत राजपूत व अन्य उपस्थित थे.
आदिवासी-गैर अादिवासी समन्वय को लेकर बैठक आज : बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने आदिवासी व गैर अादिवासी समन्वय के लिए तिरिल रोड, कोकर में 30 अगस्त को बैठक होगी. इसमें दखल-दिहानी के विरोध में सभी जन समुदाय को एकत्रित होने का आह्वान किया गया है. समिति के रमेश सिंह ने बताया कि बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.
दखल-दिहानी के विरोध में िकया मार्च
रांची. रांची बचाओ संघर्ष समिति ने सोमवार शाम वीर कुंवर सिंह चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला. इसका नेतृत्व उत्तम यादव ने किया. कार्यक्रम में रघुवर सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार दो समुदाय के बीच लड़ाई कराने की कोशिश कर रही है. श्री यादव ने सवाल उठाया कि वर्तमान सरकार, रांची के सांसद और विधायक आखिर इस मामले पर मौन क्यों हैं? अगर बेवजह रांची के लोगो को परेशान करना बंद नहीं किया गया, तो आनेवाले दिनों में रांची बंद की घोषणा की जायेगी. विरोध मार्च में दिलीप गुप्ता, अजय सिन्हा, कमलेश यादव, शिव गोप , विजय रंजन, नमन भरतिया, प्रकाश कुमार, विजय रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें