19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुढ़मू के कई गांवों में हाथियों का उत्पात

बुढ़मू. शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने प्रखंड के सालहन, कोर्री, चलनिया व अनातू गांव में उत्पात मचाया. कई लोगों के घर को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये. सामान को तहस-नहस कर दिया. दर्जनों किसानों के खेत में लगी धान व मक्के की फसल रौंद कर बरबाद कर दी. झुंड में एक बच्चा हाथी […]

बुढ़मू. शुक्रवार की रात हाथियों के झुंड ने प्रखंड के सालहन, कोर्री, चलनिया व अनातू गांव में उत्पात मचाया. कई लोगों के घर को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये. सामान को तहस-नहस कर दिया. दर्जनों किसानों के खेत में लगी धान व मक्के की फसल रौंद कर बरबाद कर दी. झुंड में एक बच्चा हाथी समेत 17 हाथी थे. जो बेती जंगल होते हुए उक्त गांवों में पहुंचे थे. शनिवार की सुबह हाथियों को बड़कामुरू गांव के पास बांस के झुरमुट में देखा गया.
हजारीबाग के जंगल की अोर भगाये जायेंगे हाथी : हाथी भगाओ दल का नेतृत्व कर रहे वनपाल अमर पासवान ने बताया कि 26 अगस्त की रात हाथियों के झुंड को हजारीबाग के जंगलों की ओर भगाने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल पाने के कारण हाथी रास्ता भटक कर बड़कामुरू की ओर चले गये. शनिवार की रात हाथियों को हजारीबाग के जंगलों की ओर ले जाया जायेगा.
इनके घर व फसल को पहुंचायी क्षति : हाथियों ने कोर्री गांव के रामेश्वर महतो, जगदेव महतो, राजेश महतो, अनातू के कजरू महतो व सालहन के सहजनाथ महतो व भगवत महतो का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं चलनिया के रामकिशोर सिंह व बहादुर सिंह समेत कई किसानों के खेत में लगी मकई समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें