रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 257 बेटिकट यात्री पकड़े गये. यात्रियों से 55,030 रुपया जुर्माना वसूला गया. ट्रेन में बेटिकट यात्री करते पुलिस के कई जवान भी पकड़े गये. उनसे भी जुर्माना वसूला गया.
अधिकतर यात्री लोहरदगा पैसेंजर, आसनसोल पैसेंजर, झारसुगोड़ा पैसेंजर सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों से यात्र कर रहे थे. वहीं ट्रेन से टाना भगतों व खिलाड़ियों को वापस किया गया. टाना भगतों और खिलाड़ियों ने अपना-अपना टिकट कटवाया. कुछ लोगों को जुर्माना नहीं देने पर थाना ले जाया गया.
चेकिंग के कारण रांची-लोहरदगा ट्रेन में गुरुवार को 2809 टिकटों की बिक्री हुई. इससे रेलवे को 37 हजार रुपये का मुनाफा हुआ. रेल मजिस्ट्रेट ने कहा कि अभियान जारी रहेगा. मौके पर रेल मजिस्ट्रेट आर पाठक, वरीय मंडल समादेष्टा एके दास, योगेश रंजन तमवार, एवीजे राय के अलावा आरपीएफ के जवान व टीटी उपस्थित थे.