30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी रैयतों को जमीन वापस दिलाने की पहल का हुआ स्वागत

रांची. चडरी सरना समिति ने आदिवासी जमीन को उनके मालिकों को वापस दिलाने के विरोध में सड़क जाम करने व तनाव फैलाने की निंदा की है़ अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड में सीएनटी व एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर जमीन का अवैध हस्तांतरण होता रहा है़. समिति आदिवासी रैयतों […]

रांची. चडरी सरना समिति ने आदिवासी जमीन को उनके मालिकों को वापस दिलाने के विरोध में सड़क जाम करने व तनाव फैलाने की निंदा की है़ अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड में सीएनटी व एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर जमीन का अवैध हस्तांतरण होता रहा है़.

समिति आदिवासी रैयतों को जमीन व दखल वापस दिलाने की सरकार व प्रशासन की पहल का स्वागत करती है़ आदिवासियों के प्रति सीएम रघुवर दास की प्रतिबद्धता के कारण ही यह अभियान शुरू हुआ है़ .

उन्होंने कहा कि आदिवासी जमीन पर बने व्यावसायिक भवन और आदिवासियों की अतिक्रमित सामाजिक-धार्मिक जमीन को भी चिह्नित कर सरकार व प्रशासन समाज व समिति को सौंपने की कानूनी प्रक्रिया शुरू करे़ समिति द्वारा प्रशासन को धार्मिक व सामाजिक भूमि का विवरण सौंपने की दिशा में कार्य चल रहा है़ यदि कोई आदिवासी जमीन वापस लेने से इनकार करता है, तो वहां बनी संरचना तोड़ कर समिति को दे दी जाये, ताकि इसका उपयोग भविष्य में आदिवासी हितों के लिए किया जा सके़ समिति दखल दिहानी अभियान में प्रशासन को हर संभव सहयोग देगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें