30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं को लेकर कॉलेज में प्रदर्शन

रांची : मारवाड़ी कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इससे पूर्व उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की. प्राचार्य के लाख प्रयास के बावजूद सदस्यों ने प्रशासनिक भवन का ताला नहीं खोलने दिया. दोपहर एक बजे कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय कॉलेज […]

रांची : मारवाड़ी कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इससे पूर्व उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की.
प्राचार्य के लाख प्रयास के बावजूद सदस्यों ने प्रशासनिक भवन का ताला नहीं खोलने दिया. दोपहर एक बजे कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय कॉलेज का भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हुए. कुलपति ने समस्याओं को सही पाया. सदस्यों ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं को दूर करने की मांग की. कुलपति से आश्वासन मिलने के बाद सदस्यों ने प्रशासनिक भवन का ताला खोला.
रांची : टू एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेटों द्वारा मोरहाबादी मैदान व महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया. गौरतलब है कि बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में टू एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कैंप लगाया गया है. कैंप का नेतृत्व विंग कमांडर एस चौधरी कर रहे है़
बुधवार को एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय रांची ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर सुनील गुप्ता ने कैंप का निरीक्षण किया़ इस दौरान कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया़ कमांडर बिग्रेडियर सुनील गुप्ता ने ऑल इंडिया वायुसैनिक शिविर की चल रही तैयारी का भी जायजा लिया.
कैंप में जिला स्कूल, मारवाड़ी, संत अलोइस , योगदा सत्संग स्कूल रांची, एसएस उच्च विद्यालय गोला, डीएवी हेहल, विकास विद्यालय नेवरी समेत अन्य विद्यालयों के 570 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है़ प्रशिक्षण शिविर में 15 से 26 अक्तूबर तक जोधपुर में होनेवाली ऑल इंडिया वायुसैनिक शिविर की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें