Advertisement
सपरिवार सरना धर्म में लौटे
बेड़ो : प्रखंड के चरिमा गांव निवासी मसीह खेस सरना महासभा और हिंदू जागरण मंच की अगुवाई में बुधवार को परिवार सहित इसाई धर्म से पुन: सरना धर्म में वापस आ गये. मसीह खेस की पत्नी जिरा खेस, बेटा रोहित खेस, बबलु खेस, बेटी सुषमा खेस और बहु किरण खेस को गांव के राम लखन […]
बेड़ो : प्रखंड के चरिमा गांव निवासी मसीह खेस सरना महासभा और हिंदू जागरण मंच की अगुवाई में बुधवार को परिवार सहित इसाई धर्म से पुन: सरना धर्म में वापस आ गये. मसीह खेस की पत्नी जिरा खेस, बेटा रोहित खेस, बबलु खेस, बेटी सुषमा खेस और बहु किरण खेस को गांव के राम लखन पहान ने सरना स्थल में पूजा-अर्चना करा कर सरना धर्म में वापस लाया.
मंच के प्रदेश मंत्री वाणी कुमार राय और सरना महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ने पूरे परिवार का पैर धोकर व पगड़ी पहना कर स्वागत किया. मौके पर उपप्रमुख महतो भगत, मंच के भिखा उरांव, सरना महासभा के प्रखंड उपाध्यक्ष सुका उरांव, विकास उरांव, पंचु उरांव, बांदे उरांव, हिंदू उरांव, पंकज कुजूर, एतवा उरांव, मुखिया बुधराम बाड़ा, पंचस मनोज केरकेट्टा, सोमा उरांव, पंचस एतवा उरांव, गांव के महतो सनिका लकड़ा, होटवार झरी लकड़ा और मंगरा उरांव सहित कई सरना धर्मावलंबी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement