27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के लिए बन गयी चोर, मिला धोखा

शिकंजा. गोंदा पुलिस ने चोरी के आरोप में युवती को किया गिरफ्तार, जेवरात बरामद रांची : गोंदा थाने में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी किशोर कौशल ने आरोपी युवती को पेश किया. उन्होंने बताया कि युवती पर अारोप है कि उसने सीएमपीडीआइ की डिप्टी मैनेजर ऋतुपर्णा रॉय, सुब्रजीत दास, अनिन्दिता विश्वास (सीएमपीडीआइ […]

शिकंजा. गोंदा पुलिस ने चोरी के आरोप में युवती को किया गिरफ्तार, जेवरात बरामद रांची : गोंदा थाने में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिटी एसपी किशोर कौशल ने आरोपी युवती को पेश किया. उन्होंने बताया कि युवती पर अारोप है कि उसने सीएमपीडीआइ की डिप्टी मैनेजर ऋतुपर्णा रॉय, सुब्रजीत दास, अनिन्दिता विश्वास (सीएमपीडीआइ कॉलोनी निवासी), देवप्रिया राय व मदन चौबे के घर से नगदी, हीरे व सोने के गहने, चश्मा और मोबाइल फोन की चोरी की है. उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उसके पास से लगभग सभी गहने बरामद कर लिये गये हैं. प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.
सुभाष के साथ पांच साल से था प्रेम संबंध
सुनीता ने पुलिस को बताया कि पिछले पांच साल से उसका प्रेम संबंध कांके के कोंगे निवासी सुभाष प्रजापति से था. दोनों शादी करना चाहते थे. सुनीता जब भी उसे शादी के लिए कहती थी, सुभाष यह कह कर टाल जाता था कि अभी वह बेरोजगार है. शादी के बाद परिवार कैसे पालेगा? बेरोजगार प्रेमी को स्थापित करने के लिए सुनीता ने घरों में नौकरानी का काम करने लगी.
इसी दौरान उसने घरों में चाेरी शुरू कर दी और रुपये व गहने अपने प्रेमी को देने लगी, ताकि वह छोटा-मोटा व्यवसाय कर ले, जिससे उनकी शादी हो जाए. लेकिन उसके प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया. सुनीता के गर्भवती होने के बाद भी सुभाष ने उसे छोड़ कर 23 अप्रैल 2016 को दूसरी युवती से शादी कर ली. इधर, सुनीता कई घरों में चोरी करने के बाद पकड़ी गयी.
एेसे हुआ खुलासा
सीएमपीडीआइ की डिप्टी मैनेजर ऋतुपर्णा रॉय के घर सुनीता ने 14 अगस्त को चाेरी की. ऋतुपर्णा को इसकी जानकारी 16 अगस्त को उस समय हुई, जब वह अपने घर कोलकाता जाने के लिए अपने गहने ढूंढ़ने लगीं. गहने नहीं मिले तो उन्होंने 18 अगस्त को नौकरानी पर शक जाहिर करते हुए गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसके पूर्व सुनीता ने सीएमपीडीआइ निवासी सुब्रजीत दास और अनिन्दिता बिश्वास के घर भी चोरी की थी.
तीनों प्राथमिकी एक ही दिन दर्ज हुईं. पुलिस ने कांके रोड धावननगर में मौसी के घर रहने वाली सुनीता कुमारी को पकड़ा और चोरी का सामान बरामद किया. पूछताछ के क्रम में उसने कांके रोड के रजनीगंधा टॉवर निवासी देवप्रिया राय के घर 2 फरवरी 2016 तथा मदन चौबे के घर से 57 हजार रुपये चोरी करने की बात भी स्वीकार की. मदन चौबे को जब चोरी की जानकारी हुई थी, तो उन्होंने सुनीता काे पकड़ लिया था. जेल जाने के डर से उसने 25 हजार रुपये लौटा दिये थे और धीरे-धीरे बाकी रुपये लौटा रही थी़ ऋतुपर्णा रॉय के घर में वह दो सप्ताह से काम कर रही थी. बाकी घरों में कुछ दिन पहले से काम कर रही थी़
युवती चाहे, तो होगी यौन शोषण की प्राथमिकी
गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी ने कहा कि यदि युवती चाहे तो उसके प्रेमी पर यौन शोषण का मामला कांके थाना में दर्ज कर उसे न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा़ युवती ने जो कहानी बयां की है, उसके अनुसार प्रेमी पर यौन शोषण का मामला बनता है़ यौन शोषण की प्राथमिकी के पूर्व पूरी छानबीन की जायेगी.
सीएमपीडीआइ के डिप्टी मैनेजर समेत अन्य घरों में चोरी का है आरोप
कहां से क्या चुराया
-ऋतुपर्णा रॉय के घर से : दो हीरे की अंगूठियां, दो सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन, कान का एक झुमका, पांच लॉकेट, तीन सोने की अंगुठियां -सुब्रजीत दास के घर से : सोने और हीरे की एक-एक अंगुठियां, एक रेबैन का चश्मा, एक मोबाइल फोन -अनिंदिता बिश्वास के घर से : एक हजार रुपये नगद -मदन चौबे के घर से : यहां सुनीता किराये पर रहती थी. उस दौरान यहां से सुनीता ने 57 हजार रुपये चुराये थे. उसकी मां सुगिया देवी मदन चौबे के घर में नौकरानी का काम करती थी -देवप्रिया राॅय के घर से : यहां से सुनीता ने दो सोने की चूड़ियां चुरायी थीं. इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उस समय उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था.
बरामद सामान
दो हीरे की अंगूठियां, तीन सोने की अंगूठियां, दो सोने की चूड़ियां, पांच लॉकेट, एक सोने की चेन और आठ इयर रिंग.
छापामारी में शामिल
गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी, दारोगा सत्येंद्र सिंह, रश्मि देवी, सिपाही अशोक कुमार, राजेंद्र उरांव व विफई उरांव़
छानबीन के बाद रखें किरायेदार या नौकर, पुलिस को भी बतायें : एसपी
रांची. गाेंदा थाना क्षेत्र के विभिन्न घरों में चोरी के आरोप में एक नौकरारी को पुलिस ने पकड़ा. इसे देखते हुए सिटी एसपी ने कहा है कि नौकर या नौकरानी रखने के पूर्व गृह मालिक पूरी छानबीन कर लें.
इतना ही नहीं घर में कोई किरायेदार रखने के पूर्व भी पूरी जानकारी हासिल कर लें. हो सके तो उसके घर का पता, फोन नंबर, उसके अापराधिक इतिहास आदि की भी जानकारी प्राप्त कर लें. नौकर या नौकरानी तथा किरायेदार का बायोडाटा थाना को भी उपलब्ध करानी चाहिए. ताकि आवश्यकता पड़े तो पुलिस भी अपने स्तर से छानबीन कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें