Advertisement
हमेशा तेज सिरदर्द रहे तो नहीं बरतें लापरवाही
रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में न्यूरोफिजिशियन डॉ योगेंद्र राय ने सिरदर्द के गंभीर कारण, लकवा, मिर्गी, अवसाद आदि संबंधी समस्याओं के इलाज के संबंध में चर्चा की. उन्होंने बताया कि सिरदर्द को कभी भी साधारण नहीं समझना चाहिए. हमेशा सिर में दर्द रहना […]
रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में न्यूरोफिजिशियन डॉ योगेंद्र राय ने सिरदर्द के गंभीर कारण, लकवा, मिर्गी, अवसाद आदि संबंधी समस्याओं के इलाज के संबंध में चर्चा की.
उन्होंने बताया कि सिरदर्द को कभी भी साधारण नहीं समझना चाहिए. हमेशा सिर में दर्द रहना अथवा अचानक तेज सिर में दर्द होने जैसी घटनाएं होती हैं, तो बिना देरी किये न्यूरोफिजिशियन से परामर्श प्राप्त करना चाहिए. सिरदर्द को साधारणतया लोग आंखों की तकलीफ या साइनस की समस्या से जोड़ कर देखते हैं, जबकि इसके विपरीत सिरदर्द के सबसे अधिक मरीज या तो माइग्रेन या टेंशन से पीड़ित होते हैं. सिरदर्द के कुछ बहुत ही गंभीर कारण होते हैं.
जैसे अचानक अत्यधिक सिरदर्द होना जो पहले कभी जीवन में नहीं हुआ हो, तो यह ब्रेन में खून की नली के फटने का संकेत हो सकता है. यदि सिरदर्द खांसने से, काम करते समय जोर लगाने आदि से होता है, तो यह मस्तिष्क में अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण होता है.
सिरदर्द बहुत दिनों से हो और यह तेज होने लगे, तो यह ब्रेन ट्यूमर के होने की संभावना की ओर इशारा करता है. इसके साथ ब्रेन ट्यूमर या लकवा होने के कुछ लक्षणों में बोलने में दिक्कत, लकवा या अंगों में सूनापन होने आदि शामिल है. यदि सिर में कभी चोट लगी हो और सिरदर्द बना रहे या बढ़ जाये तो इसमें लापरवाही नहीं बरतना चाहिए.
डॉक्टर का पता : डॉ योगेंद्र राय, राज अस्पताल, मेन रोड रांची, दूरभाष : 0651-2541303
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement