Advertisement
सिकिदरी हाइडल से बिजली उत्पादन के आसार नहीं
बढ़ी परेशानी : गेतलसूद डैम में नहीं है पर्याप्त पानी, हाइडल से पूरी तरह उत्पादन ठप रांची : सिकिदरी हाइडल परियोजना से इस वर्ष बिजली उत्पादन के आसार नहीं के बराबर हैं. गेतलसूद डैम में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण सिकिदरी हाइडल से उत्पादन पूरी तरह ठप है. परियोजना ने बिजली वितरण निगम के […]
बढ़ी परेशानी : गेतलसूद डैम में नहीं है पर्याप्त पानी, हाइडल से पूरी तरह उत्पादन ठप
रांची : सिकिदरी हाइडल परियोजना से इस वर्ष बिजली उत्पादन के आसार नहीं के बराबर हैं. गेतलसूद डैम में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण सिकिदरी हाइडल से उत्पादन पूरी तरह ठप है. परियोजना ने बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता (वाणिज्य-एवं राजस्व) को इस बाबत सूचित किया है.
परियोजना ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आकलन का जिक्र करते हुए कहा है कि कम बारिश होने के कारण गेतलसूद और आसपास के जलाशयों में पर्याप्त पानी नहीं है. ऐसे में बिजली उत्पादन के लिए पानी छोड़े जाने के आसार नहीं है.
खराब हालत में है सिकिदरी हाइडल : सिकिदरी हाइडल की हालत खराब है. बिजली उत्पादन ठप होने की वजह से उसके मेंटिनेंस पर ध्यान नहीं दिया गया है. वर्तमान हालात में गेतलसूद डैम से पानी मिलने पर भी हाइडल द्वारा बिजली उत्पादन किये जाने की संभावना काफी कम है. सिकिदरी हाइडल की कुल क्षमता 130 मेगावाट है. हाइडल के दोनों पावर प्लांट पूरी तरह वर्षा जल पर ही निर्भर हैं. सिकिदरी से अंतिम बार वर्ष 2014 में दोनों यूनिटों से फुल लोड बिजली मिली थी.
क्षमता से ज्यादा संग्रह होने पर ही छोड़ा जाता है पानी : पनबिजली परियोजना को इसके लिए जल संसाधन विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर निर्भर है. गेतलसूद जलाशय में क्षमता से ज्यादा जल संग्रह होने के बाद इसे सिकिदरी के लिए छोड़ा जाता है.
इसी जल को पनबिजली में परिवर्तित किया जाता है. पिछले साल हुई कम बारिश की वजह से इसे शुरू नहीं किया जा सका था. इस साल भी अब तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. राज्य में बिजली उत्पादन की स्थिति को देखते हुए मद्देनजर पनबिजली की आवश्यकता है. सिकिदरी से उत्पादन होने पर राज्य में हो रही लोड शेडिंग में कमी होगी और लोगों को बिजली की सहज आपूर्ति होगी. बिजली की कमी के कारण राज्य सरकार को अन्य स्रोतों से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है.
पूरी तरह वर्षा जल पर निर्भर हैं सिकिदरी हाइडल के दोनों पावर प्लांट
गेतलसूद डैम में पर्याप्त पानी नहीं है. जब तक डैम से पानी नहीं छोड़ा जायेगा, तब तक सिकिदरी हाइडल से बिजली का उत्पादन शुरू नहीं किया जा सकता है. प्लांट का मेंटिनेंस भी पूरी तरह ठीक नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में इस वर्ष वहां से बिजली उत्पादन मुश्किल है.
राहुल पुरवार, एमडी,
झारखंड बिजली वितरण निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement