27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी विभागों का एकेडमिक ऑडिट होगा, आइक्वेक की बैठक में तय हुआ

रांची: रांची विवि अंतर्गत सभी पीजी विभागों के तीन सत्रों का एकेडमिक ऑडिट किया जायेगा. इसके लिए इंटरनल क्वालिटी एश्युरेंस (आइक्वेक) को जिम्मेवारी दी गयी है. इसके तहत सभी विभागों को एक फॉरमेट दिया जायेगा. इसमें सत्र 2011-12, से 2013-14 तक संबंधित विभागों ने अपने लक्ष्य को कितना प्राप्त किया, नयी योजनाएं क्या हैं, आदि […]

रांची: रांची विवि अंतर्गत सभी पीजी विभागों के तीन सत्रों का एकेडमिक ऑडिट किया जायेगा. इसके लिए इंटरनल क्वालिटी एश्युरेंस (आइक्वेक) को जिम्मेवारी दी गयी है. इसके तहत सभी विभागों को एक फॉरमेट दिया जायेगा.

इसमें सत्र 2011-12, से 2013-14 तक संबंधित विभागों ने अपने लक्ष्य को कितना प्राप्त किया, नयी योजनाएं क्या हैं, आदि की जानकारी हासिल की जायेगी. सभी फॉरमेट पर आइक्वेक द्वारा स्क्रूटनी की जायेगी. जून/जुलाई 2014 में नैक के संभावित दौरे के मद्देनजर 29 जनवरी को कुलपति डॉ एलएन भगत की अध्यक्षता में आइक्वेक की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से यह भी निर्णय लिया गया कि वेबसाइट पर प्रश्नों के आधार पर विद्यार्थियों से फीडबैक लिया जायेगा. यह पूरी तरह से गुप्त रहेगा. विद्यार्थी उसमें अपना सही-सही पता लिखेंगे. इसे संबंधित विभाग को भेजा जायेगा और उस पर चर्चा कर कार्रवाई की जायेगी.

इसके लिए विवि के वेबसाइट पर फीडबैक सिस्टम डेवलप किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 फरवरी 2014 को एमबीए व एमसीए विभाग के तत्वावधान में सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें मुंबई से विशेषज्ञ रांची विवि आयेंगे और विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करायेंगे. विद्यार्थियों को बायोडाटा बनाने सहित साक्षात्कार में शामिल होने के तरीके, ग्रुप डिस्कशन सहित अन्य जानकारी दी जायेगी. बैठक में प्रतिकुलपति, आइक्वेक के निदेशक डॉ संजय मिश्र, एफए, एफओ, सीसीडीसी, डीन साइंस, एमसीए निदेशक, एमबीए निदेशक, वोकेशनल सेल को-ऑर्डिनेटर व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें