स्थानीय लोगों और फैक्टरियों के प्रतिनिधियों ने टाटीसिलवे सब स्टेशन से बिजली की लगातार खराब आपूर्ति की शिकायत वितरण निगम के वरीय अधिकारियों और अभियंताओं से की है. अफसरों से क्षेत्र में ट्रांसफॉरमरों की जर्जर हालत और उनमें लेबल से कम तेल होने की शिकायत करते हुए उन्हें एमआरटी की रिपोर्ट भी दी, लेकिन महीनों बीत जाने पर भी बिजली की हालत में सुधार होता नहीं दिख रहा है.
Advertisement
कई फैक्टरियों का उत्पादन प्रभावित
रांची : टाटीसिलवे सब स्टेशन से कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति की जा रही है. इससे अनगड़ा व रामपुर के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं क्षेत्र में स्थित दर्जन भर से अधिक फैक्टरियों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. टाटीसिलवे सब स्टेशन से जून में 164 घंटे व जुलाई में 173 घंटे बिजली […]
रांची : टाटीसिलवे सब स्टेशन से कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति की जा रही है. इससे अनगड़ा व रामपुर के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं क्षेत्र में स्थित दर्जन भर से अधिक फैक्टरियों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. टाटीसिलवे सब स्टेशन से जून में 164 घंटे व जुलाई में 173 घंटे बिजली बंद रही. अगस्त महीने में अब तक 120 घंटे से ज्यादा बिजली बंद रही.
16 अगस्त को स्थानीय विधायक रामकुमार पाहन ने अनगड़ा में कम बिजली आपूर्ति के विरोध में घेराव करते हुए पावर स्टेशन को बंद करा दिया. इसके पहले लोकल फॉल्ट की वजह से सर्किट ब्रेकर और कंट्रोल पैनल जलने के कारण सब स्टेशन ठप हो गया. उसे दुरुस्त करते हुए रामपुर और अनगड़ा का लोड एक ही ब्रेकर पर शिफ्ट कर दिया गया. इससे पावर कट की समस्या में इजाफा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement