इसे गंभीरता से लेते हुए जिला अपर दंडाधिकारी गिरिजा शंकर प्रसाद ने उन आवेदनों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने बताया कि कक्षा एक से चार तक के बच्चों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि नियमित रूप से भेजी जा रही है. वहीं क्लास पांच व छह के 994 आवेदन छात्रवृत्ति के लंबित है.
बैठक में वन अधिकार से संबंधित आवेदनों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि वनाधिकार से संबंधित ज्यादा आवेदन अनुमंडल स्तर पर लंबित है. प्रखंड के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वनाधिकार से संबंधित आवेदनों को 23 अगस्त को होनेवाली जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में पारित करवाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला प्रशासन की कई अधिकारी मौजूद थे.