जब यह बात स्वर्गीय उमेश कच्छप की पत्नी चंद्रमुनी देवी को पता चली, तो उन्होंने गेट का ताला खोला. मुख्यमंत्री उनके साथ लगभग 10 मिनट तक बातचीत की. चंद्रमुनी देवी ने बताया कि उन्होंने काम शुरू कर दिया है.
वह ऑटो से प्रतिदिन कार्यालय जाती हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बेटा-बेटी की फीस माफ करने का भी आग्रह किया. गौरतलब है कि इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत गत दिनों धनबाद में हो गयी थी. उनका शव थाना परिसर स्थित उनके आवास में पंखे में लटका पाया गया था. इनकी मौत के बाद सरकार की ओर से उनकी पत्नी चंद्रमुनी देवी को सरकारी नौकरी दी गयी है.