21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ खेलते व्यवसायी सहित आठ गिरफ्तार

जुआ अड्डा से कुछ दूरी पर दो लोगों की थी पहरेदारी घर के मेन गेट में बाहर से लगा रहता था ताला रांची : रांची पुलिस ने बीआटी मेसरा कॉलेज के कुछ पहले रूदिया गांव में विशाल सिंह के घर से जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से 7,76,735 रुपये […]

जुआ अड्डा से कुछ दूरी पर दो लोगों की थी पहरेदारी
घर के मेन गेट में बाहर से लगा रहता था ताला
रांची : रांची पुलिस ने बीआटी मेसरा कॉलेज के कुछ पहले रूदिया गांव में विशाल सिंह के घर से जुआ खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से 7,76,735 रुपये और ताश की छह गड्डी जब्त की गयी है़ पकड़े गये लोगों में रांची का एक व्यवसायी हरप्रीत सिंह(चुटिया के किशन सिंह कॉलोनी) सहित बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रूदिया गांव निवासी मुख्य आरोपी बाल किशुन महतो, करण वर्मा, पप्पू यादव, सोनू राम, गुमला के सिसई निवासी अनुप कुमार साहू, रातू के राम निवास प्रसाद साहू शामिल है़ं यह जानकारी सिटी एसपी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मलेन में दी़
सिटी एसपी ने बताया कि शनिवार की रात में डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चल रहा था़
टीम में गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी, खेल गांव व मेसरा ओपी प्रभारी अवधेश कुमार व पप्पू शर्मा शामिल थे़ बीआइटी मेसरा कॉलेज गेट के पहले दो व्यक्ति खड़े थे़, पुलिस को देखते ही दोनों विशाल सिंह के घर की ओर भागे़ पुलिस ने उनका पीछा किया, तो विशाल सिंह के घर में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे़ वहां रुपये और ताश बिखरे हुए थे़ पुलिस को देखते ही वे लोग घबरा गये और भागने लगे़ पुलिस ने घर को आगे व पीछे से घेर लिया और आठ लोगों को पकड़ा.
बड़ा जमीन कारोबारी है मुख्य आरोपी बालकिशुन
जुआ खेलानावाले मुख्य आरोपी बालकिशुन महतो, हरप्रित सिंह व पप्पू यादव जमीन का कारोबार करते है़ं, जिस कारण सब साथ रहते थे और हमेशा जुआ खेलते थे़ हालांकि हरप्रित सिंह (सरदार जी) व्यवसाय भी करता है़ सिटी एसपी ने बताया कि दो लोग घर से थोड़ी दूर पहरेदारी करते थे, ताकि पुलिस सहित किसी भी गतिविधि की सूचना दे सकें. चार लोग विशाल सिंह के घर के बाहर ग्रिल व शटर मेें ताला लगा कर बैठे रहते थे, ताकि किसी को कोई शक न हो और अंदर जुआ खलते रहते थे नये खिलाड़ी को बाल किशुन महतो के कहने पर ही ताला खोल कर अंदर भेजा जाता था़ अंदर लाखों का जुआ प्रतिदिन खेला जाता था़
डंगराटोली में म्यूजिकल शॉप है
चुटिया निवासी व्यवसायी हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह शनिवार की रात मधुवन खाने गया था़ वहां से लौटने पर वह अपने दोस्त के साथ जुआ खेलने के लिए चला गया़ उसके पास आठ दस हजार रुपये थे़ उसने बताया कि सबसे अधिक लाखों रुपये रातू निवासी राम निवास प्रसाद व गुमला के सिसई निवासी अनूप कुमार साहू के पास था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें